बेतिया: जिले के बगहा में कोरोना संक्रमण के वैश्विक असर और लॉक डाउन को देखते हुए शुक्रवार के जुम्मे की नमाज लोगों ने घरों में ही अदा किया. मस्जिद में भीड़ इकट्ठी न हो इसको लेकर घरों में ही नमाज अदा करने की गुजारिश की गई थी, जिसका असर देखा गया.
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की थी अपील
बता दें कि जुम्मा की नमाज के पूर्व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अकीदतमंदों से अपील की थी कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसी का ध्यान रखते हुए अकीदतमंद अपने घरों में ही जोहर की पूरी नमाज अदा करें। उसके बाद लोगों ने मस्जिदों में जमात के साथ नमाज अदा करने के बजाय लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए लोगों ने घरों में ही नमाज अदा किया।
धर्म गुरुओं ने जोहर की नमाज के लिए सिर्फ गिने चुने स्वस्थ अकीदतमंदों को मस्जिद में आने की सलाह दी और बाकी लोगों को घर पर ही सुन्नत और फर्ज की नमाज अदा करने की गुजारिश की थी जिसका असर देखने को मिला.
मुस्लिम धर्म गुरुओं की अपील का हुआ असर
मुस्लिम धर्म गुरुओं ने मस्जिद से लाउडस्पीकर के जरिये ऐलान कर लोगों को जागरूक करते हुए अपील किया कि कोरोना संक्रमण को हराने के लिए एकजुट हों और मस्जिदों में जमात के साथ नमाज अदा करने से बचें साथ ही लॉक डाउन के इस मुहिम को सफल बनाने में भागीदार बनें।