ETV Bharat / state

शुद्ध पेयजल से महरूम हैं इस गांव के लोग, फिसड्डी साबित हो रही मुख्यमंत्री की नल-जल योजना - पतिलार पंचायत

बगहा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नल-जल योजना फिसड्डी साबित हो रही है. इसके कई पंचायत और वार्ड पेयजल से महरूम हैं. पतिलार पंचायत में नल-जल योजना के अंतर्गत टंकी तो स्थापित है, लेकिन ग्रामीणों को सुचारू रूप से अब तक जलापूर्ति नहीं हो पाई है.

Bagaha
Bagaha
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 2:57 PM IST

पश्चिम चंपारण (बगहा): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना की जिले के अधिकांश क्षेत्रों में हवा निकल गई है. सीएम के विकास यात्रा के समय स्थापित पानी टंकी से सुचारू रूप से अब तक ग्रामीणों को जलापूर्ति नहीं हो पाई है. जिस वजह से कई पंचायतों और वार्डों के लोग पेयजल से महरूम हैं.

वर्षों से शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं लोग
बगहा के पतिलार पंचायत स्थित पानी टैंकी की स्थिति हाथी का दांत दिखाने जैसा साबित हो रही है. दरअसल पतिलार के बाजार में स्थापित पानी टैंकी से सुचारू रूप से जलापूर्ति अब तक सम्भव नहीं हो पाया है. ग्रामीणों की शिकायत है कि जब से पानी टंकी स्थापित हुआ है तब से गिनती के पानी की सप्लाई हुई है और कर्मियों से पूछने पर जवाब मिलता है कि पाइप में लीकेज और रिसाव की वजह से सप्लाई बाधित होता है.

पतिलार ग्रामीण जलापूर्ति योजना
पतिलार ग्रामीण जलापूर्ति योजना

विकास यात्रा के समय पड़ा था नींव
वर्ष 2009 में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास यात्रा पर चंपारण के पतिलार पहुंचे तो पतिलार पंचायत और लगुनहा पंचायत में पूर्व से स्थापित दो जगहों पर पानी टंकी का जीर्णोद्धार करने का फैसला लिया. ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल मयस्सर हो सके. पुनः दोबारा वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री ने विश्वास यात्रा के दौरान यहां हुए कार्यों की समीक्षा भी की थी. उस समय इस पानी टंकी से जलापूर्ति शुरू हुई लेकिन उनके जाते ही इस ड्रीम प्रोजेक्ट की हवा निकल गई. हाल अब ऐसा हो गया है कि लोगों को पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है.

देखें रिपोर्ट

कई वार्डों को नहीं मिला नल-जल योजना का लाभ
पतिलार पंचायत के वार्ड-11 के वार्ड सदस्य का कहना है कि करोड़ों की लागत से बने इस पानी टंकी की वजह से कई वार्डों को नल-जल योजना के तहत पानी टंकी निर्माण कराने की स्वीकृति नहीं मिली. क्योंकि इसी पानी टंकी से सभी वार्डों को लाभ मिलना था. लेकिन वर्षों से देख-रेख के अभाव और प्रशासनिक उदासीनता की वजह से कई वार्डों के लोग इस महत्वाकांक्षी योजना से महरूम हो जा रहे हैं. वाटर टैंक की वजह से कई वार्डों को नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.

पश्चिम चंपारण (बगहा): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना की जिले के अधिकांश क्षेत्रों में हवा निकल गई है. सीएम के विकास यात्रा के समय स्थापित पानी टंकी से सुचारू रूप से अब तक ग्रामीणों को जलापूर्ति नहीं हो पाई है. जिस वजह से कई पंचायतों और वार्डों के लोग पेयजल से महरूम हैं.

वर्षों से शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं लोग
बगहा के पतिलार पंचायत स्थित पानी टैंकी की स्थिति हाथी का दांत दिखाने जैसा साबित हो रही है. दरअसल पतिलार के बाजार में स्थापित पानी टैंकी से सुचारू रूप से जलापूर्ति अब तक सम्भव नहीं हो पाया है. ग्रामीणों की शिकायत है कि जब से पानी टंकी स्थापित हुआ है तब से गिनती के पानी की सप्लाई हुई है और कर्मियों से पूछने पर जवाब मिलता है कि पाइप में लीकेज और रिसाव की वजह से सप्लाई बाधित होता है.

पतिलार ग्रामीण जलापूर्ति योजना
पतिलार ग्रामीण जलापूर्ति योजना

विकास यात्रा के समय पड़ा था नींव
वर्ष 2009 में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास यात्रा पर चंपारण के पतिलार पहुंचे तो पतिलार पंचायत और लगुनहा पंचायत में पूर्व से स्थापित दो जगहों पर पानी टंकी का जीर्णोद्धार करने का फैसला लिया. ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल मयस्सर हो सके. पुनः दोबारा वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री ने विश्वास यात्रा के दौरान यहां हुए कार्यों की समीक्षा भी की थी. उस समय इस पानी टंकी से जलापूर्ति शुरू हुई लेकिन उनके जाते ही इस ड्रीम प्रोजेक्ट की हवा निकल गई. हाल अब ऐसा हो गया है कि लोगों को पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है.

देखें रिपोर्ट

कई वार्डों को नहीं मिला नल-जल योजना का लाभ
पतिलार पंचायत के वार्ड-11 के वार्ड सदस्य का कहना है कि करोड़ों की लागत से बने इस पानी टंकी की वजह से कई वार्डों को नल-जल योजना के तहत पानी टंकी निर्माण कराने की स्वीकृति नहीं मिली. क्योंकि इसी पानी टंकी से सभी वार्डों को लाभ मिलना था. लेकिन वर्षों से देख-रेख के अभाव और प्रशासनिक उदासीनता की वजह से कई वार्डों के लोग इस महत्वाकांक्षी योजना से महरूम हो जा रहे हैं. वाटर टैंक की वजह से कई वार्डों को नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.