ETV Bharat / state

बेतिया: पुश्तैनी काम सहेजने की कोशिश, नहीं मिली सरकारी मदद

कसेरा टोला गांव के लोग हथौड़ी से बर्तन बनाकर अपने पुश्तैनी काम को बचाने और सहेजने की कोशिश में लगे हुए हैं. इस गांव को पीतल नगरी कहा जाता है. दशकों नहीं बल्कि सैकड़ों साल से यहां के लोग पीतल के बर्तन बनाने का काम कर रहे हैं.

bettiah
पीतल के बनाते है बर्तन
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 11:56 AM IST

बेतिया: भले ही राज्य सरकार ने सूबे में एक भी उद्योग स्थापित नहीं किया हो, लेकिन बेतिया में एक ऐसा गांव है, जो लघु उद्योग के बेहतरीन नमूने पेश कर रहा है. यहां के बनाए गए बर्तन की चमक सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी प्रसिद्व है. मझौलिया प्रखंड के कसेरा टोला गांव के लोग कई सालों से पीतल के बर्तन बनाने का पुश्तैनी काम कर रहे हैं. लेकिन जिन सुविधाओं की जरूरत यहां के लोगों को है, वह उन्हें नहीं मिल पा रही है.

सैकड़ों साल से बना रहे पीतल के बर्तन
हथौड़ी से बर्तन पीटकर यह अपने पुश्तैनी काम को बचाने और सहेजने की कोशिश में लगे हुए हैं. मझौलिया के कसेरा टोला गांव को पश्चिमी चंपारण का पीतल नगरी कहा जाता है. दशकों नहीं बल्कि सैकड़ों साल से यहां के लोग पीतल के बर्तन बनाने का काम कर रहे हैं. दूसरे उद्योगों ने जरूर कुछ तरक्की की राह पकड़ ली हो. लेकिन कसेरा गांव के लोग आज भी हाथ और हथौड़े से बर्तन बना रहे.

सैकड़ों साल से बना रहे बर्तन

राज्य सरकार ने नहीं दी कोई सुविधा
मझौलिया प्रखंड के इस कसेरा टोला गांव में लगभग 2 हजार की आबादी रहती है. इस गांव के लोग यहां पीतल के बर्तन बनाने का पुश्तैनी काम कर रहे हैं. लेकिन इन्हें किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी गयी है. कारीगरों का कहना है कि सरकार की ओर से कुछ नहीं किया गया है. उन्हें राज्य सरकार से काफी उम्मीदे थी. लेकिन राज्य सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.

bettiah
अलग-अगल डिजाइन के बनाते हैं बर्तन

अलग-अलग डिजाइनों के बनाते हैं बर्तन
मेहनत और हाथ के जादू से यहां के लोग पीतल, तांबा ,लोहा, कासा को एक नया रूप देते है. अलग-अलग डिजाइनों के बर्तन बनाते है. कारीगर बर्तन बनाकर उसे बाजार में भी बेचते है. ना कि सिर्फ बिहार में बल्कि उनके बर्तन उत्तर प्रदेश में भी प्रसिद्व है. वहीं, अगर सरकार उनके इस कार्य में उनका सहयोग करे, तो इस गांव के लोग सुबे और देश के नाम को एक नई ऊंचाई दे सकते हैं.

बेतिया: भले ही राज्य सरकार ने सूबे में एक भी उद्योग स्थापित नहीं किया हो, लेकिन बेतिया में एक ऐसा गांव है, जो लघु उद्योग के बेहतरीन नमूने पेश कर रहा है. यहां के बनाए गए बर्तन की चमक सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी प्रसिद्व है. मझौलिया प्रखंड के कसेरा टोला गांव के लोग कई सालों से पीतल के बर्तन बनाने का पुश्तैनी काम कर रहे हैं. लेकिन जिन सुविधाओं की जरूरत यहां के लोगों को है, वह उन्हें नहीं मिल पा रही है.

सैकड़ों साल से बना रहे पीतल के बर्तन
हथौड़ी से बर्तन पीटकर यह अपने पुश्तैनी काम को बचाने और सहेजने की कोशिश में लगे हुए हैं. मझौलिया के कसेरा टोला गांव को पश्चिमी चंपारण का पीतल नगरी कहा जाता है. दशकों नहीं बल्कि सैकड़ों साल से यहां के लोग पीतल के बर्तन बनाने का काम कर रहे हैं. दूसरे उद्योगों ने जरूर कुछ तरक्की की राह पकड़ ली हो. लेकिन कसेरा गांव के लोग आज भी हाथ और हथौड़े से बर्तन बना रहे.

सैकड़ों साल से बना रहे बर्तन

राज्य सरकार ने नहीं दी कोई सुविधा
मझौलिया प्रखंड के इस कसेरा टोला गांव में लगभग 2 हजार की आबादी रहती है. इस गांव के लोग यहां पीतल के बर्तन बनाने का पुश्तैनी काम कर रहे हैं. लेकिन इन्हें किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी गयी है. कारीगरों का कहना है कि सरकार की ओर से कुछ नहीं किया गया है. उन्हें राज्य सरकार से काफी उम्मीदे थी. लेकिन राज्य सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.

bettiah
अलग-अगल डिजाइन के बनाते हैं बर्तन

अलग-अलग डिजाइनों के बनाते हैं बर्तन
मेहनत और हाथ के जादू से यहां के लोग पीतल, तांबा ,लोहा, कासा को एक नया रूप देते है. अलग-अलग डिजाइनों के बर्तन बनाते है. कारीगर बर्तन बनाकर उसे बाजार में भी बेचते है. ना कि सिर्फ बिहार में बल्कि उनके बर्तन उत्तर प्रदेश में भी प्रसिद्व है. वहीं, अगर सरकार उनके इस कार्य में उनका सहयोग करे, तो इस गांव के लोग सुबे और देश के नाम को एक नई ऊंचाई दे सकते हैं.

Intro:एंकर---- भले ही राज्य सरकार ने सूबे में एक भी उद्योग स्थापित नहीं किया हो, लेकिन बेतिया में यह एक ऐसा गांव है जो लघु उद्योग के बेहतरीन नमूने पेश कर रहा है, यहां के बनाए गए बर्तन की चमक सिर्फ बिहार में ही नहीं दूसरे राज्य में भी अपनी मौजूदगी का एहसास करा रहा है, मझौलिया प्रखंड के कसेरा टोला गांव के लोग सैकड़ों साल से यहां पीतल के बर्तन बनाने का पुश्तैनी काम कर रहे हैं, लेकिन जिन सुविधाओं की दरकार यहां के लोगों को है वह उन्हें नहीं मिल पा रहा है।


Body:वीओ 1- हथौड़ी से बर्तन पीटकर यह अपने पुश्तैनी काम को बचाने और सहेजने की कोशिश में लगे हुए हैं, मझौलिया के कसेरा टोला गांव को पश्चिमी चंपारण का पीतल नगरी कहा जाता है, दशकों नहीं बल्कि सैकड़ों साल से यहां के लोग पीतल के बर्तन बनाने का काम कर रहे हैं, दूसरे उद्योगों ने जरूर कुछ तरक्की की राह पकड़ ली हो लेकिन कसेरा गांव आज भी उसे बेअसर है, आज भी यहां के लोग हाथ और हथौड़े से बर्तन बना रहे हैं।

बाइट-हीरालाल साह, कारीगर
बाइट- शत्रुघ्न साह, कारीगर

वीओ 2- मझौलिया प्रखंड के इस कसेरा टोला गांव में लगभग 2 हजार की आबादी रहती है, इस गांव के लोग यहां पीतल के बर्तन बनाने का पुश्तैनी काम कर रहे हैं लेकिन सुविधा के नाम पर काम कर रहे हैं कारोबारी का दर्द खुलकर सामने आ जाता है, राज्य सरकार से इन्हें उम्मीद तो बहुत थी लेकिन वह उम्मीद हकीकत नहीं बनती

बाइट- राजबली, कारीगर
बाइट- व्यास साह, कारीगर


Conclusion:वीओ फाइनल--- मेहनत व हाथ के जादू से जहां यहां के लोग पीतल, तांबा ,लोहा, कासा को एक नया रूप देकर उसे बाजार में भी भेज रहे हैं,वहीं अगर सरकार उन्हें जरूरी सहयोग करें तो यहां के लोग सुबे व देश के नाम को एक नई ऊंचाई दे सकते हैं ।

जितेंद्र कुमार गुप्ता
ईटीवी भारत बेतिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.