ETV Bharat / state

पंडई नदी के बढ़ते जलस्तर से ग्रामीणों का पलायन, बांध बनवाने की मांग - dam

पंडई नदी के चपटे में आने से नरकटियागंज के दर्जनों गांव डूब गए हैं, जिस कारण से स्थानीय लोगों की बांध बनवाने की मांग कर रहे हैं. प्रत्यंक वर्ष नदी की चपेट में कई गांव डूब जाते है लेकिन सरकार की लापरवाही के कारण स्थानीयों को काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ता है.

west champaran
west champaran
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 10:59 PM IST

पश्चिमि चंपारण (नरकटियागंज): पंडई नदी के चपटे में आने से नरकटियागंज के दर्जनों गांव डुब गए है, जिस कारण से स्थानीय लोगों की बांध बनवाने की मांग कर रहे हैं. प्रत्येक वर्ष नदी के चपेट में कई गांव डूब जाते हैं लेकिन सरकार की लापरवाही के कारण स्थानीयों को काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ता है.


कई गांव पंडई नदी के चपेट में
नरकटियागंज शिकारपूर थाना क्षेत्र के भसुरारी पंचायत के विशुनपुरवा, बैरिया, बरगाजवा, तरहरवा, नरकटिय सहित कई गांव पंडई नदी के चपेट में आ गए है. स्थानीयों को मजबूरन घर के साजो समानों को लेकर ऊंचे स्थानों पर पलायन करना पड़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर नरकटिया गांव के पास मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो गया है, सड़क पर घुटने भर से ऊपर पानी लगा हुआ है. यह सभी परेशानियों को दूर करने के लिए स्थानीयों ने सरकार से मांग की है कि पंडई नदी पर बांध का निर्माण कराया जाए ताकि प्रत्येक वर्ष नदी का पानी गांवों में प्रवेश न कर सकें.

west champaran
बाढ़ के पानी से ऊंचे स्थानों पर पलायन के लिए मजबूर


पंडई नदी पर बांध बनाने की माँग
ग्रामीणों का कहना है कि पंडई नदी में बांध नहीं बनने से प्रत्येक साल बाढ़ का पानी गांवों में प्रवेश कर जाता है जिससे हमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है घर द्वार छोड़कर ऊंचे स्थानों पर जाने को मजबूर हैं. साथ ही भूखे प्यासे जीने को मजबूर रहते हैं. वहीं, लोगों ने पंडई नदी पर बांध बनाने की मांग की है.

पश्चिमि चंपारण (नरकटियागंज): पंडई नदी के चपटे में आने से नरकटियागंज के दर्जनों गांव डुब गए है, जिस कारण से स्थानीय लोगों की बांध बनवाने की मांग कर रहे हैं. प्रत्येक वर्ष नदी के चपेट में कई गांव डूब जाते हैं लेकिन सरकार की लापरवाही के कारण स्थानीयों को काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ता है.


कई गांव पंडई नदी के चपेट में
नरकटियागंज शिकारपूर थाना क्षेत्र के भसुरारी पंचायत के विशुनपुरवा, बैरिया, बरगाजवा, तरहरवा, नरकटिय सहित कई गांव पंडई नदी के चपेट में आ गए है. स्थानीयों को मजबूरन घर के साजो समानों को लेकर ऊंचे स्थानों पर पलायन करना पड़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर नरकटिया गांव के पास मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो गया है, सड़क पर घुटने भर से ऊपर पानी लगा हुआ है. यह सभी परेशानियों को दूर करने के लिए स्थानीयों ने सरकार से मांग की है कि पंडई नदी पर बांध का निर्माण कराया जाए ताकि प्रत्येक वर्ष नदी का पानी गांवों में प्रवेश न कर सकें.

west champaran
बाढ़ के पानी से ऊंचे स्थानों पर पलायन के लिए मजबूर


पंडई नदी पर बांध बनाने की माँग
ग्रामीणों का कहना है कि पंडई नदी में बांध नहीं बनने से प्रत्येक साल बाढ़ का पानी गांवों में प्रवेश कर जाता है जिससे हमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है घर द्वार छोड़कर ऊंचे स्थानों पर जाने को मजबूर हैं. साथ ही भूखे प्यासे जीने को मजबूर रहते हैं. वहीं, लोगों ने पंडई नदी पर बांध बनाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.