पश्चिम चंपारण: जिले के बेतिया में आस्था के महापर्व छठ पर लोग अपने स्तर पर प्रसाद आदि की तैयारियों में जुट गए हैं. कोई गेंहू सुखाने तो कोई चूल्हा बनाने के काम में जुट गया है. लेकिन नरकटियागंज प्रखंड के बनवरिया पंचायत के मड़िया गांव के सैकड़ों महिला पुरूष ऐसे हैं जो अभी राशन के लिए ही जूझ रहे हैं.
प्रशासनिक उदासीनता से फीका पड़ा त्योहार
प्रशासनिक उदासीनता और जनवितरण दुकानदार की मनमानी इन लोगों के व्रत और त्योहार पर भारी पड़ने वाला है. दरअसल, पीडीएस दुकानदार द्वारा पिछले कई महीनों से राशन नहीं देने से परेशान है. इस बार प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के कारण ऐसा हो रहा है कि इन गांव में छठ का प्रसाद नहीं बन पाएगा.
डीलर के खिलाफ लोगों ने की नारेबाजी
लाभार्थियों ने बताया कि सभी जगहों पर राशन बंट रहा है, लेकिन जब भी अपने डीलर के पास जा रहे हैं वो कह रहा है कि अभी राशन अभी नहीं मिला है. तीन महीने से परेशान लाभार्थियों ने डीलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.