बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया प्रखंड में एक तरफ सरकार की ओर से लगातार स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. तो दूसरी तरफ नगर परिषद स्वच्छता के नाम पर लापरवाही बरत रहा है. बेतिया प्रखंड कार्यालय से आईटीआई जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर हो चुकी है. सड़क के चारों तरफ कचरे का अंबार लगा हुआ है. जिसके दुर्गंध से राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
![bettiah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5484798_bettiah.jpg)
प्रशासन नहीं उठा रहा कोई कदम
बेतिया प्रखंड कार्यालय से आईटीआई, राम लखन सिंह कॉलेज समेत कई मोहल्ले और स्कूल को जाने वाली यह मुख्य सड़क है. जिसकी हालत काफी जर्जर है. प्रतिदिन इस सड़क पर सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का आना-जाना रहता है. सड़क जर्जर होने की वजह से आए दिन कुछ लोग हादसे का शिकार भी होते हैं. लेकिन जिला प्रशासन सड़क को बनवाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है.
स्वास्थ्य पर पड़ रहा बुरा असर
इस सड़क से होकर गुजरने वाले राहगीरों का कहना है कि इस सड़क की हालत इतनी खराब है कि इस रास्ते से गुजरने में डर लगता है. आए दिन कोई ना कोई हादसे होते रहते हैं. इसके बावजूद जिला प्रशासन इस सड़क को लेकर कोई कदम नहीं उठा रहा है. बता दें कि ये सड़क नगर परिषद की ओर से फेंके गए कचरे से भरा पड़ा है. कचरे की दुर्गंध के सड़क से गुजरने वाले राहगीरों और छात्रों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है.