बेतिया: चनपटिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाने पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने की. इस दौरान बीडीओ, सीओ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि होली का पर्व आपसी सौहार्द का पर्व है. उन्होंने उपस्थित लोगों से शांतिपूर्ण माहौल और भाईचारा के साथ होली का पर्व को मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि होली के दौरान शरारती तत्वों पर विशेष नजर रहेगी. साथ ही पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रूप से की जाएगी.
ये भी पढ़ें- बेतिया में होली और शब-ए-बारात को लेकर शांति समिति की बैठक, हुड़दंगियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि पुलिस होली में जनता की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट रहेगी. पर्व में किसी तरह का बवाल ना हो, इसके लिए जनता भी पुलिस की मदद करे. पुलिस उनके साथ 24 घंटे एक साथी की तरह मौजूद रहेगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर होली मिलन समारोह के आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा. कोरोना गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है. सामूहिक होली मिलन समारोह एवं डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा.