बेतिया: कोरोना से बचाव को लेकर पूरे बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन किया गया है, लेकिन लोगों के बीच कोरोना का खौफ नहीं दिख रहा है. लोग जमकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. शुक्रवार को चनपटिया राजकीय मध्य विद्यालय में अभिभावकों के बीच एमडीएम राशन का वितरण किया गया.
स्कूल प्रबंधन पर अनियमितता का आरोप
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में अभिभावक मौजूद रहे. किसी ने भी शारीरिक दूरी का ख्याल नहीं रखा. अधिकतर अभिभावक बिना मास्क के ही पहुंचे थे. इस दौरान सभी के बीच राशन लेने की होड़ मची रही. राशन ले रहे अभिभावकों ने आरोप लगाया कि 8 किलो की जगह 7 किलो ही राशन दिया जा रहा है. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनसे कहा गया कि 8 किलो लेना है तो सड़ा हुआ चावल मिलेगा.
संबंधित व्यक्ति पर होगी कार्रवाई
इस संबंध में फोन पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नंदकिशोर सिंह ने बताया कि प्रथम कक्षा से पांचवी कक्षा तक 8 किलो और आठवीं कक्षा तक 12 किलो चावल देना है, यदि इस प्रकार की शिकायत अभिभावकों द्वारा है तो संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी.