बगहा: शनिवार की देर रात जाप अध्यक्ष पप्पू यादव जिले के चिउटाहां थाना क्षेत्र पहुंचे. जहां उन्होंने आदिवासी छात्रा हत्याकांड मामले में पीड़ित के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और सरकार एवं विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
पीड़ित परिजनों से मिले जाप अध्यक्ष
पप्पू यादव ने पीड़िता के घर वालों को आर्थिक मदद के तौर पर 25,000 रुपया मदद दी. साथ ही सरकार से पीड़ित परिवार के लिए 20 लाख रुपये और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. उन्होंने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक ऑटो चालक का कृत्य नहीं है, बल्कि सामूहिक दुष्कर्म का मामला है. इसके सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलवाए.
ये भी पढ़ेंः बिहार दिवसः जानें गौरवशाली इतिहास...
पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
चिउटाहां थाना क्षेत्र पहुंचे पप्पू यादव ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बगहा के सिरिसिया में पूर्व जिला पार्षद हत्याकांड में भी सिर्फ दो गिरफ्तारी दिखाकर पुलिस विधायक रिंकू सिंह को बचाने के लिए लीपापोती कर रही है. इस दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में भी अब तक सिर्फ एक आरोपी की ही गिरफ्तारी हुई है. जबकि यह सामूहिक दुष्कर्म का मामला है.