पश्चिम चंपारण (चनपटिया) : बेतिया में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला व दो युवती की मौत हो गई है. मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज रेलखंड के कुमारबाग व चनपटिया रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार की सुबह महना रेलवे ढाला के उत्तर फाटक संख्या-6C के समीप यह घटना घटी.
सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से ये मौतों हुई हैं. शव की पहचान नहीं हो पाई है. घटना की सूचना मिलते ही चनपटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर वहां मौजूद लोगों से शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शव की कोई पहचान नहीं हो सकी.
महिला की उम्र 45, युवतियों की 20 के करीब
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. मृत महिला की उम्र लगभग 45 वर्ष एवं दोनों युवतियों की उम्र 20 वर्ष के करीब आंकी गई है. महिला साड़ी पहनी थी और युवतियां गुलाबी व ब्लू रंग की सलवार-समीज पहनी थीं.
झाड़ी से निकलकर पहुंची ट्रैक पर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला युवतियों के साथ रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ी के समीप थी. आनंद बिहार से मुजफ्फरपुर की तरफ आ रही डाउन सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस 02558 को आते देख तीनों में से एक रेलवे ट्रैक की तरफ बढ़ने लगी. दो उसे अलग खींच रही थी. खींचातानी में तीनों ट्रैक की तरफ आ गए.
राहगीर ने बचाने की कोशिश की
एक राहगीर उन्हें बचाने के लिए ट्रैक की तरफ दौड़ा, लेकिन तब तक तीनों ट्रेन की चपेट में आ चुके थे. महिला का सिर धड़ से अलग हो गया. युवतियों का शव क्षत-विक्षत हो गया. तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
क्या बोली पुलिस
चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शव की पहचान कराने की कोशिश की गई. लेकिन घटनास्थल पर मौजूद लोग तीनों में से किसी शव को नहीं पहचान सके. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.