बेतियाः नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुरवा गांव निवासी एक युवा मजदूर का अपहरण कर लिया गया है. घटना के कुछ ही घंटे बाद उस युवक के मोबाइल से परिजनों को फोन कर अपराधियों ने ढाई लाख की फिरौती भी मांगी है. अपहरण से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
गांव के पास से ही अपहरण
थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. मजदूर उसके गांव के चौक से ही गायब हो गया था. पूरे मामले में शिकारपुर थाना पुलिस छानबीन शुरू कर चुकी है. बताया जा रहा है कि अपहृत मजदूर हरिलाल साह का पुत्र 25 वर्षीय संतोष कुमार नरकटियागंज चीनी मिल से मजदूरी करके घर लौट रहा था. इसी दौरान घटना उसके गांव के आसपास घटी.
ये भी पढ़ें- 'गृह मंत्रालय अपने पास रखकर भी अपराध नहीं रोक पा रहे CM नीतीश'
रात के दो बजे हुआ गायब
बताया जा रहा है कि युवक चीनी मिल से अपना काम समाप्त कर मंगलवार की रात करीब दो बजे अपने कुछ मजदूर साथियों के साथ घर लौट रहा था. विशुनपुरवा गांव के चौक से उसके सभी दोस्त अपने-अपने घर चले गए. फिर संतोष भी अपने घर के लिए निकला. जब समय से घर नहीं पहुंचा, तो उसकी पत्नी ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. परिजन रात में ही उसे खोजने लगे.
ये भी पढ़ें- मगध विश्वविद्यालय में शिक्षक और कर्मचारियों की कमी, छात्रों को झेलनी पड़ रही परेशानी
रात में ही मिली साइकिल
इस दौरान उसके घर के कुछ दूरी पर उसकी साइकिल व गमछा मिला. जिससे बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सुचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में लग गई है. बता दें कि अपहृत युवक की पत्नी सेविका है.