प. चंपारणः बिहार के बेतिया में जमीन विवाद में मारपीट (Fight in Land Dispute in Bettiah) मामले में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने आगजनी की और बैरिया थाना पर पक्षपात का आरोप लगाया. बैरिया थाना के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया. मारपीट 9 दिसंबर को बैरिया पंचायत वार्ड नंबर 7 में हुई थी.
यह भी पढ़ें- पलामू के डॉन को मारने वाले मास्टरमाइंड श्वेतकेतु को रोहतास में बीच सड़क पर भून डाला
परिजनों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर बीते 9 दिसंबर को प्रदीप साह से मारपीट हुई थी. मारपीट में सुरेश शाह को गंभीर चोटें आईं. इलाज के दौरान शुक्रवार को बेतिया जीएमसीएच में मौत हो गई. मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने बैरिया थाना के मुख्य द्वार पर शव को रखकर प्रदर्शन किया. परिजन बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा को बुलाने की मांग पर अड़ गए. जिसके बाद बेतिया एसडीपीओ ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि मामले को शांत कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी आरोपी होगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें- पूर्णिया में सब्जी विक्रेता की हत्या, अपराधियों ने आंगन में अंधाधुध बरसाई गोलियां
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP