ETV Bharat / state

Dengue in Bagaha : बगहा में डेंगू से पटना हाईकोर्ट के वकील की मौत, दिल्ली से लौटा एक युवक भी पीड़ित

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2023, 5:10 PM IST

बगहा में डेंगू का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ने लगा है. यहां इलाज के क्रम में एक व्यक्ति की डेंगू के कारण मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक पटना हाईकोर्ट में वकील था और कुछ दिनों पहले ही पटना से लौटा था. वहीं एक अन्य पीड़ित का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

अनुमंडलीय अस्पताल बगहा
अनुमंडलीय अस्पताल बगहा

बगहा : बिहार के बगहा में एक बार फिर से डेंगू डराने लगा है. डेंगू पीड़ित मरीजों की लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बताया जा रहा है कि एक डेंगू पीड़ित मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. वहीं दिल्ली से आए युवक को बुखार हुआ था. इसके बाद उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां अस्पताल के डॉक्टर एसपी अग्रवाल ने जांच पड़ताल करने के बाद उसे डेंगू संक्रमित बताया. इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में एडमिट कर दिया गया.

ये भी पढ़ें : Dengue In Gaya : गया में डेंगू से हुई पहली मौत, 250 से ज्यादा हो चुके हैं ग्रसित

पटना हाईकोर्ट के वकील की मौत : मिली जानाकरी के अनुसार मृत मरीज की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 काली स्थान मोहल्ला निवासी हाईकोर्ट के वकील केश्वर पांडेय के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले वो पटना से आए थे और उन्हें बुखार था. लिहाजा 2 दिन इलाज के बाद उन्हें अनुमंडल अस्पताल से रेफर कर दिया गया. उन्हें गोरखपुर ले कर गए लेकिन डेंगू बुखार के बाद ब्रेन हेमरेज से उनकी मौत हो गई.

मरीजों को दिन में मच्छरदानी में रखने की सलाह : इधर, दूसरे डेंगू पीड़ित मरीज की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मेहुडा सिंगाडी गांव निवासी बच्चा प्रसाद के रूप में की गई है. मरीज ने बताया कि मुझे दिनरात मच्छरदानी के अंदर रखा गया है और मेरा इलाज चल रहा है. दिल्ली से लौटने के बाद मुझे बुखार आ गया था. वैसे अनुमंडल अस्पताल में डेंगू मरीज को बेहतर से बेहतर सुविधा देने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. जबकि अस्पताल में भर्ती मरीजों में प्लेटलेट्स कम हो जाने के कारण कई मरीजों को यहां से रेफर भी कर दिया जा रहा है.

"लोगों को मच्छरदानी का उपयोग करने के साथ साथ बचाव की सलाह दे रहे हैं. क्योंकि दिन में ही डेंगू का मच्छर काटता है. साथ ही भर्ती मरीज का रोज दिन प्लेटलेट्स काउंट किया जा रहा है. वहीं शहरवासियों से भी दिन में मच्छरदानी का प्रयोग करने की अपील की जा रही है."- डॉ एसपी अग्रवाल, चिकित्सा पदाधिकारी SDH बगहा

बगहा : बिहार के बगहा में एक बार फिर से डेंगू डराने लगा है. डेंगू पीड़ित मरीजों की लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बताया जा रहा है कि एक डेंगू पीड़ित मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. वहीं दिल्ली से आए युवक को बुखार हुआ था. इसके बाद उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां अस्पताल के डॉक्टर एसपी अग्रवाल ने जांच पड़ताल करने के बाद उसे डेंगू संक्रमित बताया. इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में एडमिट कर दिया गया.

ये भी पढ़ें : Dengue In Gaya : गया में डेंगू से हुई पहली मौत, 250 से ज्यादा हो चुके हैं ग्रसित

पटना हाईकोर्ट के वकील की मौत : मिली जानाकरी के अनुसार मृत मरीज की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 काली स्थान मोहल्ला निवासी हाईकोर्ट के वकील केश्वर पांडेय के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले वो पटना से आए थे और उन्हें बुखार था. लिहाजा 2 दिन इलाज के बाद उन्हें अनुमंडल अस्पताल से रेफर कर दिया गया. उन्हें गोरखपुर ले कर गए लेकिन डेंगू बुखार के बाद ब्रेन हेमरेज से उनकी मौत हो गई.

मरीजों को दिन में मच्छरदानी में रखने की सलाह : इधर, दूसरे डेंगू पीड़ित मरीज की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मेहुडा सिंगाडी गांव निवासी बच्चा प्रसाद के रूप में की गई है. मरीज ने बताया कि मुझे दिनरात मच्छरदानी के अंदर रखा गया है और मेरा इलाज चल रहा है. दिल्ली से लौटने के बाद मुझे बुखार आ गया था. वैसे अनुमंडल अस्पताल में डेंगू मरीज को बेहतर से बेहतर सुविधा देने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. जबकि अस्पताल में भर्ती मरीजों में प्लेटलेट्स कम हो जाने के कारण कई मरीजों को यहां से रेफर भी कर दिया जा रहा है.

"लोगों को मच्छरदानी का उपयोग करने के साथ साथ बचाव की सलाह दे रहे हैं. क्योंकि दिन में ही डेंगू का मच्छर काटता है. साथ ही भर्ती मरीज का रोज दिन प्लेटलेट्स काउंट किया जा रहा है. वहीं शहरवासियों से भी दिन में मच्छरदानी का प्रयोग करने की अपील की जा रही है."- डॉ एसपी अग्रवाल, चिकित्सा पदाधिकारी SDH बगहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.