ETV Bharat / state

बेतिया: तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार दंपति को मारी ठोकर, पति की मौत, पत्नी घायल

तेज रफ्तार टैंकर ने बाईक सवार दंपत्ति को ठोकर मार दी. इस घटना में बाइक चला रहे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना से नाराज लोगों ने सड़क जामकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. साथ ही मुआवजे की मांग की.

one died in road accident in bettiah
one died in road accident in bettiah
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 4:44 PM IST

पश्चिमी चंपारण(बेतिया): लौरिया चौक के पास एक टैंकर ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. हालांकि स्थानीय लोगों ने टैंकर के ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

मृतक की पहचान बथवरिया थाना क्षेत्र के वृत्ति बथवरिया गांव निवासी 55 साल के लाल बाबू शर्मा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि लाल बाबू शर्मा अपनी पत्नी के साथ बाइक से बेतिया जा रहे थे. इसी दौरान लौरिया चौक के पास तेज रफ्तार एक टैंकर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. इससे पति-पत्नी दोनों बाइक से गिर गए और लाल बाबू शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हालांकि इस घटना में उनकी पत्नी का मामूली चोट आई हैं.

मुआवजा देने की मांग
इस घटना से गुस्साए लोगों ने 2 घंटे तक सड़क जाम कर जिला प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया. वहीं, लोगों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की.

one died in road accident in bettiah
पीड़ित के घर में मातम का माहौल

ये भी पढ़ें- इंडो-नेपाल सीमा खुलने से दोनों देशों के नागरिकों में खुशी की लहर, शुरू हुआ मिलने मिलाने का दौर

पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस और लौरिया के सीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम हटवाया. पुलिस टैंकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर थाने ले आई. साथ ही शव को कब्जे में लेकर बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पश्चिमी चंपारण(बेतिया): लौरिया चौक के पास एक टैंकर ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. हालांकि स्थानीय लोगों ने टैंकर के ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

मृतक की पहचान बथवरिया थाना क्षेत्र के वृत्ति बथवरिया गांव निवासी 55 साल के लाल बाबू शर्मा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि लाल बाबू शर्मा अपनी पत्नी के साथ बाइक से बेतिया जा रहे थे. इसी दौरान लौरिया चौक के पास तेज रफ्तार एक टैंकर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. इससे पति-पत्नी दोनों बाइक से गिर गए और लाल बाबू शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हालांकि इस घटना में उनकी पत्नी का मामूली चोट आई हैं.

मुआवजा देने की मांग
इस घटना से गुस्साए लोगों ने 2 घंटे तक सड़क जाम कर जिला प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया. वहीं, लोगों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की.

one died in road accident in bettiah
पीड़ित के घर में मातम का माहौल

ये भी पढ़ें- इंडो-नेपाल सीमा खुलने से दोनों देशों के नागरिकों में खुशी की लहर, शुरू हुआ मिलने मिलाने का दौर

पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस और लौरिया के सीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम हटवाया. पुलिस टैंकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर थाने ले आई. साथ ही शव को कब्जे में लेकर बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.