ETV Bharat / state

खेलने के दौरान बच्चे का फिसला पैर, नहर में डूबने से हुई मौत

बेतिया में खेलने के दौरान एक बच्चे का पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया. इस दौरान डूबने से बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चे की पहचान हो गई है. पढ़ें पूरी खबर..

बेतिया में डूबने से बच्चे की मौत
बेतिया में डूबने से बच्चे की मौत
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 9:36 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बिहार के बेतिया (Bettiah) के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैशखवा में नहर में डूबने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बच्चा नहर के किनारे खेलने गया था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिरा पड़ा, इस दौरान डूबने से उसकी (Child Dies In Canal) मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : पोखर में भतीजी और बुआ डूबीं, एक शव बरामद दूसरे की तालाश जारी

मृत बच्चे की पहचान बैशखवा वार्ड नंबर 8 निवासी सूरज साह का पुत्र लड्डू कुमार 3 वर्ष के रूप में हुई है. मृत बच्चे के परिजनों ने बताया की बच्चा घर के समीप रांगी नहर के उतरी तटबंध पर खेल रहा था. घर के सभी लोग अपने काम में व्यस्त थे. इसी बीच बच्चा खेलने के दौरान में रांगी नहर में जाकर गिर गया. लोगों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पहुंचकर बच्चे को नहर से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेज दिया है. गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अंचलाधिकारी भी मौके पहुंचे थे. जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. वह घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें : गया में डूबने से 2 लोगों की मौत, आहर में पैर फिसलने के कारण हादसा

पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बिहार के बेतिया (Bettiah) के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैशखवा में नहर में डूबने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बच्चा नहर के किनारे खेलने गया था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिरा पड़ा, इस दौरान डूबने से उसकी (Child Dies In Canal) मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : पोखर में भतीजी और बुआ डूबीं, एक शव बरामद दूसरे की तालाश जारी

मृत बच्चे की पहचान बैशखवा वार्ड नंबर 8 निवासी सूरज साह का पुत्र लड्डू कुमार 3 वर्ष के रूप में हुई है. मृत बच्चे के परिजनों ने बताया की बच्चा घर के समीप रांगी नहर के उतरी तटबंध पर खेल रहा था. घर के सभी लोग अपने काम में व्यस्त थे. इसी बीच बच्चा खेलने के दौरान में रांगी नहर में जाकर गिर गया. लोगों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पहुंचकर बच्चे को नहर से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेज दिया है. गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अंचलाधिकारी भी मौके पहुंचे थे. जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. वह घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें : गया में डूबने से 2 लोगों की मौत, आहर में पैर फिसलने के कारण हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.