पश्चिम चंपारण: बेतिया नगर थाना पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर स्मैक की 153 पुड़िया ( 153 Smack Bags ) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. स्मैक का कुल वजन 45.47 ग्राम है. बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ( SP Upendra Nath Varma ) ने बताया कि नौरंगाबाग वार्ड 33 निवासी नारायण मिश्र को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से स्मैक की पुड़िया बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें- पश्चिमी चंपारण: तालाब में मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नारायण अपने घर के दरवाजे के पास बैठकर स्मैक की पुड़िया बेच रहा है. सूचना के आलोक में नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में छापेमारी कर नारायण मिश्र के पास से काले रंग की पॉलीथीन में रखा हुआ, स्मैक की 153 पुड़िया बरामद की. पुलिस एक मोबाइल भी जब्त की है.
ये भी पढ़ें- पूर्ण शराबबंदी वापस ले सरकार, बोले मांझी- सीमित शराबबंदी पर हो विचार
वहीं, इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. छापेमारी में नगर थानाध्यक्ष के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक अंकित कुमार दास, जमादार रामाशीष यादव व थाना के गार्ड शामिल रहे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP