बगहाः यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अब बिहार की राजनीति में जमीन तलाश रहे हैं. आज सोमनार को बगहा के सेमरा से उन्होंने चुनावी तैयारियों का आगाज किया है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ( Suheldev Bharatiya Samaj Party) ने आदिवासी बहुल इलाके में आम सभा का आयोजन किया गया. आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार के सभी सीटों पर लड़ने का ऐलान किया. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सम्मेलन में पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने हुंकार भरते हुए गुलामी छोड़ो, सबको जोड़ो का नारा दिया.
इसे भी पढ़ेंः Amit Shah In Bihar : 'उनको हर तीन साल में PM बनने का सपना आता है', CM नीतीश पर बरसे अमित शाह
एकजुट होने की अपीलः ओमप्रकाश राजभर ने जनसभा को संबोधित करते हुए पिछड़ों, अतिपिछड़ों और दलितों से एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सेवाओं में आम जनता को समान अधिकार नहीं मिलता है तब तक देश का विकास नहीं हो सकता. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी बिहार के सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी इसलिए महात्मा गांधी की कर्मभूमि से चुनावी आगाज किया जा रहा है.
संगठन की मजबूती का काम शुरू: ओमप्रकाश राजभर यूपी की राजनीति में विवादों में घिरे रहे हैं. फिलहाल वे जहूरागढ़ गाजीपुर से विधायक हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में अपनी पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से आदिवासी बहुल इलाके में उन्होंने जनसभा की और बताया कि संगठन की मजबूती का काम शुरू हो गया है. इसके तहत 38 जिलों में चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अंजली राजभर के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत किया जाएगा. उनकी यूपी में सपा के साथ मिकलर चुनाव लड़ चुकी है. अब बिहार में अपना भाग्य आजमाने की कोशिश कर रही है.
"जब तक शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सेवाओं में आम जनता को समान अधिकार नहीं मिलता है तब तक देश का विकास नहीं हो सकता. आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी बिहार के सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी इसलिए महात्मा गांधी की कर्मभूमि से चुनावी आगाज किया जा रहा है"- ओमप्रकाश राजभर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी