बेतिया: वेलेंटाइन डे पर कई तरह की लव स्टोरी से लोग रूबरू हो रहे हैं. कहा जाता है मोहब्बत का कोई दिन नहीं होता. लेकिन, वेलेंटाइन डे को लोगों ने इजहार-ए-प्यार का दिन मुकर्रर कर दिया है. इस मौके पर ईटीवी भारत आपको 31 साल से चली आ रही मुहब्बत की एक कहानी सुना रहा है.
31 साल से चली आ रही मोहब्बत की कहानी
चनपटिया गांव की गलियों से निकले ओम प्रकाश क्रांति की वेलेंटाइन गॉड्स ऑन स्टेट की अमृतम प्रकाश हैं. केरल की रहने वाली अमृतम को 31 साल पहले ओम क्रांति से प्यार हो गया. इनकी मुलाकात रूस में हुई, जब ये दोनों वहां पढ़ते थे. ओम प्रकाश क्रांति ने आज के युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि प्रेम विवाह कहीं से भी खराब या असफल नहीं होते, बशर्ते कि प्रेम विवाह पूरी जिम्मेदारी और परिपक्वता के साथ किया जाए.
रूस में हुई मुलाकात
वहीं, ओम प्रकाश क्रांति ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि हम लोग रूस में अलग-अलग संस्था में पढ़ाई करते थे. लेकिन इंडियन होने के नाते हमलोगों की मुलाकात कभी-कभी होती थी. वहीं, उन्होने बताया कि उस दौरान इनकी शालीनता और व्यवहार को देखा. जिसके बाद हमें इनसे प्यार हो गया और इनको प्रपोज कर दिया और हम दोनों ने शादी कर ली.
मोहब्बत का पैगाम
वहीं, 31 साल पहले प्यार की कश्ती पर सवार अमृतम आज भी मोहब्बत का पैगाम लोगों को दे रही है. मोहब्बत का दामन थाम अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने वाली अमृतम का घर आज खुशियों से भरा हुआ है. वह न सिर्फ अपने परिवार की देखभाल करती है. बल्कि जनता की सेवा में भी अपने पति का का साथ देती है. अपनी सफल प्रेम कहानी की दास्तां बयां कर यह दोनों प्रेमी आज की युवा पीढ़ी को मोहब्बत का पैगाम तो दे ही रहे है. साथ ही साथ प्रेम को सफल बनाने के लिए संबंधों में गहराई और खुद को स्थापित करने की बात भी बता रहे है.