पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बिहार के पश्चिमी चंपारण (West Champaran) के गौनाहा थाना क्षेत्र (Gaunaha Police Station Area) के रूपवलिया गांव के पास हडबोड़ा नदी में सोमवार को बुजुर्ग का शव बहते लोगों ने देखा. शव नदी में बहते देख लोगों ने शोर मचाना प्रारंभ किया. शोर गुल की आवाज सुनकर मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकालवाकर कब्जे में ले लिया और शव का स्थानीय लोगों की मदद से पहचान करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया: कोसी नदी में मिला युवक का सिर कटा शव, दोस्तों पर हत्या का आरोप
जानकारी के अनुसार गौनाहा थाना अंतर्गत रूपवलिया गांव के समीप हडबोड़ा नदी में वृद्ध का शव बहता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. शव की पहचान हरपुर निवासी शक्ति मंडल (65) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक शौच के लिए नदी के किनारे गया था. उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. बारिश के कारण अचानक नदी में आयी बाढ़ में वह फंस गया और दम तोड़ दिया. सुबह शव को तैरते देख स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें- प्यार में पागल थी मां, बेटी ने देख लिया तो उसे मार डाला, फिर नदी में फेंक दिया शव
वहीं, घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिंहा ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि हडबोड़ा नदी में एक शव देखा गया हैं. अविलंब पुलिस को मौके पर पर भेज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया.
'ग्रामीणों के जरिए जैसे ही सूचना मिली की हड़बोड़ा नदी में बुजुर्ग का बहता हुआ शव देखा गया है तो हमारी टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा है' - राजीव नंदन सिंह, थनाध्यक्ष, गौनहा
ये भी पढ़ें- Video: बाढ़ से नाले में गिरी पिकअप, लोगों ने ड्राइवर और खलासी को बचाया