बेतिया: गुरुवार को नरकटियागंज प्रखंड के गोखुल, भसुरारी और मलदहिया पोखरिया पंचायतों की वार्ड की जांच हुई. गोखुला के वार्ड संख्या 7, भसुरारी के विशुनपुरवा और मल्दहिया पोखरिया के वार्ड संख्या 6, 14 और 15 में अमरेंद्र कुमार अपर जिला प्रबंधक, राज्य खाद्द निगम बेतिया सह प्रखंड के बीपीआरओ पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से नल-जल योजना की जांच की है.
योजना में अनियमितता की शिकायत
नरकटियागंज के गोखुला, भसुरारी और मलदहिया पोखरिया पंचायत में डीएम की ओर से गठित सदस्यीय टीम ने नल-जल में अनियमितता की मिली शिकायत को लेकर जांच की. इस दौरान अमरेंद्र कुमार अपर जिला प्रबंधक और नरकटियागंज के बीपीआरओ पंकज कुमार ने वार्ड सदस्यों और वार्ड सचिवों की जमकर क्लास लगाई.
अधिकारियों ने नल-जल की बोरिंग की गहराई, टंकी के स्ट्रक्चर की बनावट, पाइप की क्वालिटी, गहराई, टंकी रखने वाले स्ट्रक्चर की नापी और वार्डों में पाइप बिछाने की जांच की.
वार्ड सदस्यों को लगाई फटकार
अधिकारियों ने शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं होने पर वार्ड सदस्यों की जमकर फटकार लगाई. जांच टीम ने भसुरारी पंचायत के विशुनपुरवा गांव में नल-जल योजना की जांच की. अधिकारियों ने लोगों से पूछा कि नल-जल का पानी आता है कि नहीं, इस पर लोगों ने पानी नहीं आने की बात कही.
कई घर में नहीं पहुंचा पानी
अपर जिला प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मलदहिया पोखरिया के वार्ड संख्या 6, 14, 15 और गोखुला के वार्ड 7 में योजना अपूर्ण है. पानी घर-घर नहीं पहुंचा है. किसी वार्ड में टंकी नहीं लगा है. वार्ड सदस्यों ने बताया कि हाईटेंशन तार और बिजली कनेक्शन नहीं होने से टंकी नहीं लगा है. साथ ही अन्य चीजों की जांच की गई है. जांच की रिपोर्ट वरीय अधिकारियों के पास पहुंचा दी जाएगी.