ETV Bharat / state

बेतिया: तृतीय चरण का नामांकन शुरू, 7 नवंबर को होगा मतदान - बेतिया में नामांकन शुरू

बेतिया में तृतीय चरण के चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है. 20 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि है और 23 अक्टूबर को नाम वापसी की आखिरी तिथि है.

bettiah
तृतीय चरण का नामांकन
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 9:20 PM IST

बेतिया: विधानसभा चुनाव के तृतीय चरण का नामांकन मंगलवार से शुरू हो गया है. बेतिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि जिले में तृतीय चरण में 6 विधानसभा वाल्मीकिनगर, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया और सिकटा विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है.

6 विधानसभा सीटों पर मतदान
वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. जिसका नामांकन शुरू हो गया है. 20 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि है और 23 अक्टूबर को नाम वापसी की आखिरी तिथि है. बता दें तृतीय चरण में 6 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इसके साथ ही वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

जिले में वोटरों की संख्या

  • वाल्मीकिनगर विधानसभा में 331582 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 178156 हैं. वहीं महिला मतदाता 153392 हैं.
  • रामनगर में विधानसभा में 295612 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 155817 हैं. वहीं महिला मतदाता 139786 हैं.
  • नरकटियागंज विधानसभा में 265383 कुल मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 141770 हैं. वहीं महिला मतदाता की संख्या 123597 हैं.
  • बगहा विधानसभा में 304644 कुल मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 162079 हैं. वहीं महिला मतदाता की संख्या 142551 हैं.
  • लौरिया विधानसभा में 256048 कुल मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 137451 हैं. वहीं महिला मतदाता की संख्या 118586 हैं.
  • सिकटा विधानसभा में 274279 कुल मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 145709 हैं. वहीं महिला मतदाता की संख्या 128559 हैं.
  • इन 6 विधानसभा में 2478 मतदाता केंद्र बनाए गए हैं. वहीं सहायक मतदान केंद्रों की संख्या 777 हैं.

बेतिया: विधानसभा चुनाव के तृतीय चरण का नामांकन मंगलवार से शुरू हो गया है. बेतिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि जिले में तृतीय चरण में 6 विधानसभा वाल्मीकिनगर, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया और सिकटा विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है.

6 विधानसभा सीटों पर मतदान
वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. जिसका नामांकन शुरू हो गया है. 20 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि है और 23 अक्टूबर को नाम वापसी की आखिरी तिथि है. बता दें तृतीय चरण में 6 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इसके साथ ही वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

जिले में वोटरों की संख्या

  • वाल्मीकिनगर विधानसभा में 331582 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 178156 हैं. वहीं महिला मतदाता 153392 हैं.
  • रामनगर में विधानसभा में 295612 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 155817 हैं. वहीं महिला मतदाता 139786 हैं.
  • नरकटियागंज विधानसभा में 265383 कुल मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 141770 हैं. वहीं महिला मतदाता की संख्या 123597 हैं.
  • बगहा विधानसभा में 304644 कुल मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 162079 हैं. वहीं महिला मतदाता की संख्या 142551 हैं.
  • लौरिया विधानसभा में 256048 कुल मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 137451 हैं. वहीं महिला मतदाता की संख्या 118586 हैं.
  • सिकटा विधानसभा में 274279 कुल मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 145709 हैं. वहीं महिला मतदाता की संख्या 128559 हैं.
  • इन 6 विधानसभा में 2478 मतदाता केंद्र बनाए गए हैं. वहीं सहायक मतदान केंद्रों की संख्या 777 हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.