प. चंपारण: जिले में ठंड को लेकर आश्रय विहीन लोगों के ठहराव के लिए नगर परिषद ने दो-दो रैन बसेरा बनवाया है, लेकिन यहां सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. इन रैन बसेरों में ना तो पानी की सुविधा है और ना ही बिजली की. बस स्टैंड परिसर का रैन बसेरा तीन मंजिला है, लेकिन यह सिर्फ दिखावा के लिए, यहां सुविधा का घोर आभाव है.
सुविधा के नाम पर खानापूर्ति
रैन बसेरा में गंदगी और बदबू के रास्ते से होकर जाना होता है. सुविधा के नाम पर मात्र खानापूर्ति की गई है. वहीं, रैन बसेरा के संचालक की मानें तो यहां हर सुविधा है जो नहीं है उसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
दरवाजे पर लगा रहता है ताला
स्टेशन चौक पर स्थित रैन बसेरा का हाल बहुत बुरा है. यहां अधिकांश समय दरवाजे पर ताला ही लगा रहता है और फलों की दुकान लगी रहती है. सफाई की भी स्थिति खराब है, जब इस बारे में स्टेशन चौक स्थित रैन बसेरा की संचालिका से बात की गई, तो उन्होंने यहां सारी सुविधा होने का दावा किया.