बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले में इस साल अधिक बारिश और बाढ़ की वजह से राज्य के एक मात्र टाइगर रिजर्व क्षेत्र वाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्षेत्र से जंगली जीवों का बाढ़ में बहकर रिहायशी क्षेत्र में आना आम बात हो गया है. जिसको लेकर बाढ़ की समाप्ति के बाद भी लगातार जंगली जानवरों का रेस्क्यू जारी है.
नील गाय के बच्चे का हुआ रेस्क्यू
ठकराहा थानाक्षेत्र के रिहायशी क्षेत्र में मंगलवार को एक नील गाय का बच्चा भटकर आ गया था. जिसको देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर उसे पकड़कर ठकराहा थाने के सुपुर्द कर दिया. पुलिस की सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने नील गाय के बच्चे को दियारा क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया.
सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया
वहीं, मधुबनी प्रखंड क्षेत्र के भापसा नदी में मछली पकडने के लिए लगाए गए जाल में एक मगरमच्छ फस गया. जिसका मछुवारों की सहयोग से किया रेस्क्यू गया. इस सम्बंध में बगहा वन क्षेत्र अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि नील गाय के बच्चे और मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू करने के बाद दोनों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया.