ETV Bharat / state

शादी के 7वें ही दिन ही नई नवेली दुल्हन की दहेज की खातिर हत्या, हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी - बगहा में दहेज की खातिर हत्या

बगहा में एक नवविवाहिता के हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी थी कि ससुराल वालों ने दहेज की खातिर (Murder For Dowry) उसे मार डाला. शादी के 7वें दिन ही नई नवेली दुल्हन मृत पड़ी थी और उसके परिजन शव पर विलाप कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

n
n
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 1:24 PM IST

बगहाः बिहार के बगहा में नगर थाना क्षेत्र (Town Police Station) के अवरहिया गांव से एक नवविवाहिता (Newly Married Woman Murder In Bagaha) की हत्या का मामला सामने आया है. महिला की शादी इसी महीने की 6 जुलाई को काफी धूम धाम से हुई थी लेकिन दहेज में दी गई राशि का एक लाख रुपया बकी रह गया था. परिजनों का आरोप है कि इसीलिए शादी के 7वें दिन ही ससुराल वालों ने उसकी बेटी की हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में जलती चिता से विवाहिता का अधजला शव बरामद, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

गला दबाकर की गई हत्याः मृतक के बड़े भाई ने बताया कि बुधवार को उसे खबर मिली की उसकी बहन की तबीयत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती है. जब वो अपनी मां को लेकर अस्पताल पहुंचा तो ससुराल वाले लड़की को लेकर वापस घर चले गए थे. लिहाजा मां-बेटा दोनों बेटी के ससुराल पहुंचे. जब वो लोग वहां पहुंचे तो अपनी बहन को मृत पाया. भाई और मां ने शव को देखा तो गले पर काला निशान पाया, भाई ने कहा कि ऐसा लगता है कि उसकी बहन की गला दबाकर हत्या की गई है.

ये भी पढ़ें- पटना में दहेज के लिए दानव बना पति, ससुराल में ही बीवी को जलाकर मार डाला

आनन फानन में जलाया गया शवः मृतक के बड़े भाई रामू यादव ने कहा कि उसने बहन के ससुराल वालों से कहा था कि वो वह अपने पिता को लेकर आ रहा है, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाए. लेकिन उसके जाने के बाद आनन फानन में ससुराल वालों ने रजवटिया घाट पर ले जाकर शव को जला दिया. जब मृतक का भाई अपने पिता के साथ वापस आया तो अंतिम संस्कार हो चुका था. उसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.

"बेटी के ससुराल वालों के सामने मैं रोती गिड़गिड़ाती रही कि जब तक लड़की के बाप नहीं आ जाते हैं, तब तक आप लोग शव को मत ले जाइए. लेकिन ससुराल वाले नहीं माने और ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया. मैने लाश को पकड़ लिया लेकिन उनलोगों ने मुझे पीछे ढकेल दिया और शव लेकर चले गए. एक दिन पहले ही बेटी ने फोन कर दहेज का बकाया एक लाख दे देने को कहा था. मेरी बेटी को दहेज के चलते मार दिया गया"- मृतक की मां,

पुलिस ने शुरू की मामले की जांचः वहीं, मामले में शिकायत दर्ज होने और आवेदन में दिए गए लिखित बयान पर पुलिस अंतिम संस्कार वाले जगह पर पहुंची और मृतक के अधजले शव की खोपड़ी और कुछ मांस के लोथड़े को जब्त किया. साथ ही इस मामले में नामजद आरोपी सास और पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी गई है.

बगहाः बिहार के बगहा में नगर थाना क्षेत्र (Town Police Station) के अवरहिया गांव से एक नवविवाहिता (Newly Married Woman Murder In Bagaha) की हत्या का मामला सामने आया है. महिला की शादी इसी महीने की 6 जुलाई को काफी धूम धाम से हुई थी लेकिन दहेज में दी गई राशि का एक लाख रुपया बकी रह गया था. परिजनों का आरोप है कि इसीलिए शादी के 7वें दिन ही ससुराल वालों ने उसकी बेटी की हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में जलती चिता से विवाहिता का अधजला शव बरामद, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

गला दबाकर की गई हत्याः मृतक के बड़े भाई ने बताया कि बुधवार को उसे खबर मिली की उसकी बहन की तबीयत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती है. जब वो अपनी मां को लेकर अस्पताल पहुंचा तो ससुराल वाले लड़की को लेकर वापस घर चले गए थे. लिहाजा मां-बेटा दोनों बेटी के ससुराल पहुंचे. जब वो लोग वहां पहुंचे तो अपनी बहन को मृत पाया. भाई और मां ने शव को देखा तो गले पर काला निशान पाया, भाई ने कहा कि ऐसा लगता है कि उसकी बहन की गला दबाकर हत्या की गई है.

ये भी पढ़ें- पटना में दहेज के लिए दानव बना पति, ससुराल में ही बीवी को जलाकर मार डाला

आनन फानन में जलाया गया शवः मृतक के बड़े भाई रामू यादव ने कहा कि उसने बहन के ससुराल वालों से कहा था कि वो वह अपने पिता को लेकर आ रहा है, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाए. लेकिन उसके जाने के बाद आनन फानन में ससुराल वालों ने रजवटिया घाट पर ले जाकर शव को जला दिया. जब मृतक का भाई अपने पिता के साथ वापस आया तो अंतिम संस्कार हो चुका था. उसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.

"बेटी के ससुराल वालों के सामने मैं रोती गिड़गिड़ाती रही कि जब तक लड़की के बाप नहीं आ जाते हैं, तब तक आप लोग शव को मत ले जाइए. लेकिन ससुराल वाले नहीं माने और ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया. मैने लाश को पकड़ लिया लेकिन उनलोगों ने मुझे पीछे ढकेल दिया और शव लेकर चले गए. एक दिन पहले ही बेटी ने फोन कर दहेज का बकाया एक लाख दे देने को कहा था. मेरी बेटी को दहेज के चलते मार दिया गया"- मृतक की मां,

पुलिस ने शुरू की मामले की जांचः वहीं, मामले में शिकायत दर्ज होने और आवेदन में दिए गए लिखित बयान पर पुलिस अंतिम संस्कार वाले जगह पर पहुंची और मृतक के अधजले शव की खोपड़ी और कुछ मांस के लोथड़े को जब्त किया. साथ ही इस मामले में नामजद आरोपी सास और पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.