बेतिया(वाल्मीकिनगर): बिहार महासमर 2020 को लेकर जिले में सियासी हलचल तेज है. वाल्मीकि नगर विधानसभा सीट के लिए जदयू प्रत्याशी रिंकू सिंह उर्फ धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बेतिया में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन किया है. उन्होंने कहा कि जो भी काम अधूरा है उसे मैं पूरा करूंगा. वाल्मीकि नगर विधानसभा में मैंने सिर्फ विकास किया और आगे भी करूंगा.
वाल्मीकि नगर विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी रिंकू सिंह उर्फ धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 5 वर्ष पहले जब मैं निर्दलीय चुनाव लड़ा था, तो जनता ने मुझे पर भरोसा कर मुझे भारी मतों से जीत दिलाया था. मैंने 5 वर्षों तक अपने विधानसभा में सिर्फ काम किया है और आज उसी काम के बदौलत मैं दोबारा चुनाव लड़ रहा हूं. जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है.
किया जीत का दावा
नामांकन दाखिल करने के बाद रिंकू सिंह उर्फ धीरेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि इस बार फिर जनता मुझे अपना वोट देकर विजयी बनाएगी. बता दे रिंकू सिंह वाल्मीकिनगर से 2015 में निर्दलीय चुनाव जीते थे. इस बार जदयू से चुनाव लड़ रहे है. रिंकू सिंह ने बताया कि इस बार फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. भारी बहुमत से चुनाव जीतकर जदयू बिहार में सरकार बनाएगी.