पश्चिमी चंपारण: बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक वाल्मीकिनगर के वन सभागार में की गई. जिसमें आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बात की गई. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश स्तरीय कार्य समिति के कई नेता शामिल हुए.
रांकपा प्रदेश कार्यकारिणी की हुई बैठक
इंडो-नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर के वन सभागार में रांकपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में विस्तार और संगठन के मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में कई जिला के पार्टी जिलाध्यक्षों समेत प्रदेश कार्य समिति के नेता मौजूद रहे. साथ ही विभिन्न जिलों से आये दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की.
'नीतीश सरकार है भ्रष्टाचारी'
इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे रांकपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नवलकिशोर शाही ने सरकार की कार्यशैलियों पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश सरकार में भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार भरा पड़ा है. उन्होंने कहा कि पटना में हुए जलजमाव को लेकर सरकार में जांच का जिम्मा उन्हीं अधिकारियों को सौंपा जा रहा जो खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्होंने अन्य अधिकारियों को भ्रष्ट बताते हुए कहा कि यह केवल दमड़ी और चमड़ी की सरकार है.
बैठक में पार्टी की मजबूती को लेकर हुई चर्चा
कार्यक्रम का आयोजन वाल्मीकिनगर विधानसभा के पूर्व रांकपा प्रत्याशी शशिभूषण सहाय उर्फ बबलू सहाय के नेतृत्व में हुआ था. जिसमें पार्टी की मजबूती को लेकर परिचर्चा हुई.