ETV Bharat / state

बेतिया: महिला फुटबॉल फाइनल मैच में नरकटियागंज ने लहराया परचम - football match

जिले के नरकटियागंज के उच्च विद्यालय के मैदान में शुक्रवार को महिला फुटबाल के फाइनल मैच का आयोजन किया गया.

bettiah
बेतिया
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 7:03 PM IST

बेतिया (नरकटियागंज): जिले के नरकटियागंज के उच्च विद्यालय के मैदान में शुक्रवार को महिला फुटबाल के फाइनल मैच का आयोजन किया गया. स्वर्गीय रामहर्ष पाठक की स्मृति में आयोजित इस मैच में नरकटियागंज महिला फुटबॉल और सीवान महिला फुटबॉल के बीच जोरदार टक्कर रही.

कड़ी प्रतिस्पर्धा में नरकटियागंज ने सीवान को 5-0 से पराजित कर जीत दर्ज की. शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने दोनों टीमों की खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए बॉल को किक मारकर मैच का शुभारंभ किया. खेल की समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण किया गया. इसमें टाउन क्लब के संरक्षक मोहम्मद गुलरेज अख्तर ने दोनों टीमों को कप देकर पुरस्कृत किया.

रोमांचक मैच में नरकटियागंज विजयी
इस मौके पर सचिव श्री वर्मा ने बताया कि बेस्ट-22 का पुरस्कार स्व.रामाकांत तिवारी की स्मृति में दिया गया. वोमैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार वर्मा प्रसाद, बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार प्राचार्य डॉ. विमल वर्मा और दोनों टीमो का व्यक्तिगत पुरस्कार डॉ.एम बलि की ओर से दिया गया. मौके पर प्राचार्य देवेंद्र गुप्ता, वर्मा प्रसाद, गुलरेज अख्तर,अवधेश तिवारी,प्रशांत मिश्रा,डॉ. एम वलि, डॉ.आफताब आलम, राजेश्वर पाठक, अतुल कुमार, पिटटू वर्मा, अभिषेक ने योगदान किया. काफी रोमांचक मैच में नरकटियागंज की ओर से लक्की कुमारी और नीतू कुमारी ने दो दो गोल किया. जबकि आशू ने एक गोल का योगदान दिया. सीवान टीम की ओर से भी बेहतर प्रयास किया गया.

बेतिया (नरकटियागंज): जिले के नरकटियागंज के उच्च विद्यालय के मैदान में शुक्रवार को महिला फुटबाल के फाइनल मैच का आयोजन किया गया. स्वर्गीय रामहर्ष पाठक की स्मृति में आयोजित इस मैच में नरकटियागंज महिला फुटबॉल और सीवान महिला फुटबॉल के बीच जोरदार टक्कर रही.

कड़ी प्रतिस्पर्धा में नरकटियागंज ने सीवान को 5-0 से पराजित कर जीत दर्ज की. शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने दोनों टीमों की खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए बॉल को किक मारकर मैच का शुभारंभ किया. खेल की समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण किया गया. इसमें टाउन क्लब के संरक्षक मोहम्मद गुलरेज अख्तर ने दोनों टीमों को कप देकर पुरस्कृत किया.

रोमांचक मैच में नरकटियागंज विजयी
इस मौके पर सचिव श्री वर्मा ने बताया कि बेस्ट-22 का पुरस्कार स्व.रामाकांत तिवारी की स्मृति में दिया गया. वोमैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार वर्मा प्रसाद, बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार प्राचार्य डॉ. विमल वर्मा और दोनों टीमो का व्यक्तिगत पुरस्कार डॉ.एम बलि की ओर से दिया गया. मौके पर प्राचार्य देवेंद्र गुप्ता, वर्मा प्रसाद, गुलरेज अख्तर,अवधेश तिवारी,प्रशांत मिश्रा,डॉ. एम वलि, डॉ.आफताब आलम, राजेश्वर पाठक, अतुल कुमार, पिटटू वर्मा, अभिषेक ने योगदान किया. काफी रोमांचक मैच में नरकटियागंज की ओर से लक्की कुमारी और नीतू कुमारी ने दो दो गोल किया. जबकि आशू ने एक गोल का योगदान दिया. सीवान टीम की ओर से भी बेहतर प्रयास किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.