बेतिया: जिले में परिवहन विभाग के अधिकारियों की दादागीरी लगातार सामने आ रही है. ताजा मामले में महिला थाना में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में एक सीनियर सिटिजन के साथ परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने अमर्यादित व्यवहार किया है. सुनील सिंह ने बुजुर्ग को पहले तो धक्का देकर थाने से बाहर निकाल दिया. उसके बाद जमकर गाली-गलौज करने लगा.
पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है. अफसरशाही दादागीरी पर जब डीटीओ से बात की गई तो उन्होंने कार्रवाई करने की जरुरत न समझते हुए, उल्टा मीडिया पर ही भड़ास निकाल दी. डीटीओ की माने तो मीडिया को जो मन है, वो लिख और दिखा सकते हैं. पूरे मामले के बाद इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ऑफिस छोड़कर फरार हो गए हैं. वहीं, इस मामले में कोई भी बड़ा अधिकारी कैमरे के सामने बोलना नहीं चाहता.
कैसे लगेगी दादागिरी पर रोक...
पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए होती है. पुलिस को मित्रवत व्यवहार रखना चाहिए. लेकिन बिहार की बहार में पुलिस अधिकारी दादागिरी पर उतर आए हैं. यही कारण है कि एक सीनियर सिटीजन को भी नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं कि बिहार में अपराधियों के साथ-साथ लोगों को पुलिस से भी डरना चाहिए.