बेतिया: पश्चिम चंपारण ( West Champaran ) जिले के नरकटियागंज प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ( Panchayat Election ) को लेकर वोटिंग जारी है. नरकटियागंज प्रखंड के पुरैनिया पंचायत के हरसरी में राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ( Satish Chandra Dubey ) अपने पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
राज्सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि सभी को बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. तभी एक अच्छी पंचायती राज की सरकार बन सकती है. देश में विकास एक अहम मुद्दा है. विकास को ध्यान में रखते हुए लोग मतदान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मतदान पर बिहार निर्वाचन आयोग की कड़ी नजर, पटना कंट्रोल रूम से की जा रही है निगरानी
नरकटियागंज प्रखंड के सभी 27 पंचायतों में मतदान चल रहा है. चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी-लंबी लाइन लग गई है. महिला पुरुष कतारबद्द होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वोटरों की भीड़ के कारण कुछ मतदान केंद्रों पर मेले जैसा नजारा है. मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पुलिस जवानों की तैनाती है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मतदान केंद्रों की जायजा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव का रंग तो देखिए, बोनटतोड़ डांस कर मुखिया जी के लिए मांगा जा रहा वोट
गौरतलब है कि नरकटियागंज प्रखंड के 27 पंचायत में मतदान चल रहा है. इस प्रखंड में 387 मतदान के लिए बूथ बनाए गए हैं. कुल 2 लाख 11 हजार 666 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. 268 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मुखिया पद के लिए कुल 238 प्रत्याशी मैदान में है. कुल 52 प्रत्याशी जिला परिषद का चुनाव लड़ रहे हैं. प्रत्येक पंचायत में 2- 2 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.