ETV Bharat / state

बेतिया: शराब के नशे में नाबालिग दिव्यांग बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

10 वर्षीय दिव्यांग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 7:51 AM IST

नाबालिग के साथ दुष्कर्म
नाबालिग के साथ दुष्कर्म

बेतिया: सहोदरा थाना क्षेत्र में एक 10 वर्षीय दिव्यांग बच्ची के साथ 30 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें: लालू यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई

नाबालिग के साथ दुष्कर्म
घटना को लेकर पीड़िता के पिता ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करके घर चलाते हैं. घर में बिजली की सुविधा भी नहीं हैं. बच्ची दीया जलाने के लिए तेल खरीदने के लिए चौक बाजार गई हुई थी. वहीं आरोपी जमुनिया से बजार कर वापस लौट रहा था. शाम के समय रास्ते में आरोपी ने बच्ची का मुंह दबाकर गांव के बगल में स्थित आम के बागीचे में ले गया. जिसके बाद बच्ची के साथ पूरी रात दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना को लेकर पीड़िता के पिता ने सहोदरा थाने में एक आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए ईटीवी भारत को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

सड़क किनारे पड़ी थी बच्ची
अगले दिन सुबह सड़क के किनारे बेसुध हालत में बच्ची पड़ी हुई थी. परिजनों ने बच्ची से पूछताछ किया तो बच्ची ने रोते-रोते सारी आपबीती बताई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कस्टडी में आरोपी ने दुष्कर्म करने की घटना को स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने पीड़िता को उसके परिजनों के साथ मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़िता जन्म से ही दिव्यांग है. उसका बायां हाथ और बायां पैर कार्य नहीं करता है.

पीड़िता के पिता के माध्यम से आवेदन दिया गया है. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. हालांकी पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. - संजीव कुमार, थानाध्यक्ष

बेतिया: सहोदरा थाना क्षेत्र में एक 10 वर्षीय दिव्यांग बच्ची के साथ 30 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें: लालू यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई

नाबालिग के साथ दुष्कर्म
घटना को लेकर पीड़िता के पिता ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करके घर चलाते हैं. घर में बिजली की सुविधा भी नहीं हैं. बच्ची दीया जलाने के लिए तेल खरीदने के लिए चौक बाजार गई हुई थी. वहीं आरोपी जमुनिया से बजार कर वापस लौट रहा था. शाम के समय रास्ते में आरोपी ने बच्ची का मुंह दबाकर गांव के बगल में स्थित आम के बागीचे में ले गया. जिसके बाद बच्ची के साथ पूरी रात दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना को लेकर पीड़िता के पिता ने सहोदरा थाने में एक आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए ईटीवी भारत को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

सड़क किनारे पड़ी थी बच्ची
अगले दिन सुबह सड़क के किनारे बेसुध हालत में बच्ची पड़ी हुई थी. परिजनों ने बच्ची से पूछताछ किया तो बच्ची ने रोते-रोते सारी आपबीती बताई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कस्टडी में आरोपी ने दुष्कर्म करने की घटना को स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने पीड़िता को उसके परिजनों के साथ मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़िता जन्म से ही दिव्यांग है. उसका बायां हाथ और बायां पैर कार्य नहीं करता है.

पीड़िता के पिता के माध्यम से आवेदन दिया गया है. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. हालांकी पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. - संजीव कुमार, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.