ETV Bharat / state

बेतिया: दिव्यांग मतदाताओं को बूथों पर मिलेगी आवश्यक सुविधा, प्रशासन कर रहा खास तैयारी

नरकटियागंज में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम साहिला हीर ने पीडब्लूडी कमिटी के सदस्यों और अन्य संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बैठक की. जहां दिव्यांग, महिला और वरिष्ठ मतदाताओं की सहूलियत पर चर्चा की गई.

बेतिया
बेतिया
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 1:30 PM IST

बेतिया(नरकटियागंज): आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नरकटियागंज अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में विशेष बैठक हुई. जहां दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में चर्चा हुई. इस बैठक में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए गठित कमिटी के अलावा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और विभिन्न संगठनों के शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे.

वहीं महिला कर्मियों की सहायता के लिए महिला स्काउट की प्रतिनियुक्ति प्रत्येक बूथों से संबंधित दिव्यांग मतदाताओं की सूची पहले ही तैयार कर लेनी है. बता दें कि अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को मतदान के दौरान आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया. इस निर्देश के आलोक में 03 नरकटियागंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत विगत लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान गठित कमिटी को आगामी विधानसभा चुनाव 2020 और वाल्मीकिनगर लोकसभा उप निर्वाचन के लिए अद्यतन किया गया है.

हर पहलू का रखा जा रहा ख्याल
कमेटी में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ साहिला हीर को अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवानंद कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार, आवास पर्यवेक्षक नीतीश कुमार यादव और धीरज कुमार तथा दिव्यांग मतदाता बैधनाथ पड़ित सदस्य बनाए गए हैं. इस बैठक में रोटरी क्लब, रेड क्रॉस सोसाइटी व स्काउट एंड गाइड को भी शामिल किया गया था. मौके पर बीडीओ सतीश कुमार ,बीसीओ पंकज कुमार, चिकित्सक डॉ. शिवकुमार, रोटरी क्लब के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पाठक, रेड क्रॉस सोसाइटी के बलविंदर सिंह, मो फैसल अहमद और स्काउट एंड गाइड के भोट चतुर्वेदी,फैसल सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे.

बूथों पर किए जाएंगे खास इंतजाम
बैठक में निर्वाचित पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी साहिला हीर ने बताया कि जिस मतदान केंद्र पर 80 वर्ष से अधिक वाले या दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 20 से अधिक होगी, वहां एक व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाएगी. इसमें चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज और प्रखंड विकास पदाधिकारी नरकटियागंज आपस में समन्वय स्थापित कर मतदान केंद्रों को चिन्हित करेंगे. यदि रोटरी क्लब और रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य इसमें सहायता करना चाहते हैं तो इसकी सूचना उन्हें पहले देनी होगी. पिंक बूथ निबंधन कार्यालय नरकटियागंज में स्थापित किया जाएगा.

बेतिया(नरकटियागंज): आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नरकटियागंज अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में विशेष बैठक हुई. जहां दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में चर्चा हुई. इस बैठक में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए गठित कमिटी के अलावा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और विभिन्न संगठनों के शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे.

वहीं महिला कर्मियों की सहायता के लिए महिला स्काउट की प्रतिनियुक्ति प्रत्येक बूथों से संबंधित दिव्यांग मतदाताओं की सूची पहले ही तैयार कर लेनी है. बता दें कि अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को मतदान के दौरान आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया. इस निर्देश के आलोक में 03 नरकटियागंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत विगत लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान गठित कमिटी को आगामी विधानसभा चुनाव 2020 और वाल्मीकिनगर लोकसभा उप निर्वाचन के लिए अद्यतन किया गया है.

हर पहलू का रखा जा रहा ख्याल
कमेटी में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ साहिला हीर को अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवानंद कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार, आवास पर्यवेक्षक नीतीश कुमार यादव और धीरज कुमार तथा दिव्यांग मतदाता बैधनाथ पड़ित सदस्य बनाए गए हैं. इस बैठक में रोटरी क्लब, रेड क्रॉस सोसाइटी व स्काउट एंड गाइड को भी शामिल किया गया था. मौके पर बीडीओ सतीश कुमार ,बीसीओ पंकज कुमार, चिकित्सक डॉ. शिवकुमार, रोटरी क्लब के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पाठक, रेड क्रॉस सोसाइटी के बलविंदर सिंह, मो फैसल अहमद और स्काउट एंड गाइड के भोट चतुर्वेदी,फैसल सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे.

बूथों पर किए जाएंगे खास इंतजाम
बैठक में निर्वाचित पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी साहिला हीर ने बताया कि जिस मतदान केंद्र पर 80 वर्ष से अधिक वाले या दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 20 से अधिक होगी, वहां एक व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाएगी. इसमें चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज और प्रखंड विकास पदाधिकारी नरकटियागंज आपस में समन्वय स्थापित कर मतदान केंद्रों को चिन्हित करेंगे. यदि रोटरी क्लब और रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य इसमें सहायता करना चाहते हैं तो इसकी सूचना उन्हें पहले देनी होगी. पिंक बूथ निबंधन कार्यालय नरकटियागंज में स्थापित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.