बगहा: आज कड़ी निगरानी के बीच मैट्रिक की परीक्षा शुरू कर दी गई. जिले में मैट्रिक परीक्षा के लिए 9 केंद्र बनाये गए हैं. जिसमें बालिकाओं के लिए 4 सेपरेट केंद्र और बालकों के लिए 5 अलग केंद्र बनाए गए हैं. जिले में 16 हजार 121 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा दो पालियों में की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बिहार में आज से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा, 16.84 लाख परीक्षार्थी ले रहे हैं हिस्सा
आज से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा
मैट्रिक परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच आज से शुरू हो गई है. सभी केंद्रों पर तीन-तीन मजिस्ट्र की तैनाती की गई है. वहीं कोरोना काल में लंबे समय तक विद्यालयों के बंद रहने से विद्यार्थियों की पढ़ाई काफी ज्यादा प्रभावित हुई है. लिहाजा छात्र-छात्राओं के परीक्षा की तैयारी मुक्कमल तरीके से नहीं हो पाई है. जिससे छात्र डरे और सहमे हुए देखे गए. छात्र-छात्राओं का कहना है कि ऑनलाइन थोड़ी बहुत पढ़ाई हुई है ऐसे में बेहतर तैयारी नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Board Exam: नकल के लिए बदनाम बिहार में सख्ती! 2015 की 'डर्टी पिक्चर' भूल तो नहीं गए
बगैर जांच की नहीं मिल रहा प्रवेश
परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के जवान बाहर ही बच्चों का मास्क चेक करते देखे गए. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए मजिस्ट्रेट की निगरानी में बाहर ही जांच किया जा रहा है. जिससे बच्चे चिट, पुर्जा आदि लेकर अंदर न जा सके. परीक्षा में एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था है. जिसका भली-भांति पालन किया जा रहा है. मजिस्ट्रेट ने बताया कि परीक्षा भवन में मोबाइल और घड़ी ले जाने पर प्रतिबंध है.