पश्चिम चंपारण (बेतिया): बाढ़ और बारिश के कारण लोगों की समस्या बढ़ती ही जा रही है. सड़कों पर पानी भरा हुआ है. पिपरासी प्रखंड में शुक्रवार को एक प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
प्रखंड उपस्वास्थ्य केंद्र बंद
बाढ़ के कारण प्रखंड में स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र बंद है. ऐसे में गर्भवती के इलाज के लिए परिजन इधर-उधर भटकते रहे. इसको देख गांव के समाजसेवी दिनेश पांडेय ने सहयोग किया. नकद सहित अपने ट्रैक्टर से प्रसव पीड़िता को अस्पताल ले जाने में मदद की. पीड़िता के पिता सिसकारी गांव निवासी लल्लन मुसहर ने बताया कि सुबह में उसकी पुत्री नीतू देवी को प्रसव पीड़ा होने लगी. इसको देख वे पंचायत उपस्वास्थ्य केंद्र गए जो कि बंद था. काफी इधर उधर भटके, लेकिन कहीं से भी कोई सहायता नहीं मिली.
लोगों में आक्रोश
उन्होंने बताया कि वर्तमान में पंचायत में दो नाव की व्यवस्था अंचल से की गई है, लेकिन नाव किधर है किसी को मालूम नहीं है. कुछ लोग नाव को बेवजह लेकर घूम रहे हैं. इस कारण जब जरूरत होती है तो नाव नहीं मिल पाती है. वहीं, इस आपदा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आई है. इसको लेकर आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है.