पश्चिमी चंपारण(बगहा) : मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2022) के लिए तिलकुट तैयार करने के दौरान उठी चिंगारी से बगहा में 25 घर खाक हो गए. मामला परसौना पंचायत के मुराडीह टांड टोला गांव का है. बताया जा रहा है कि शंकर बैठा अपने घर में तिलकुट तैयार कर रहे थे, इसी क्रम में उठी चिंगारी से आसपास के 25 घर भीषण आग की चपेट में आ गए.
ये भी पढ़ें- नई दिल्ली-मगध एक्सप्रेस के जनरल बोगी में अचानक लगी आग, बिहटा रेलवे स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना दोपहर करीब 3 बजे की है. वहीं कुछ चश्मदीदों ने बताया कि घर के पास से ही बिजली के तार गए हुए हैं उसकी शॉर्टसर्किट से आग लगी है. आग की लपट इतनी तेज थी कि देखते ही देखते 25 घर इसकी चपेट में आ गए. गांव के लोगों में चीख पुकार मच गई. सैकड़ों गांव वाले आग पर काबू पाने के लिए जुट गए.
इधर घटना की सूचना मिलने पर भितहा सीओ, बीडीओ पन्नालाल और थानाध्यक्ष मनोरंजन चौधरी पुलिस बल एवं अग्निशमन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. घंटों की मशक्कत के बाद गांव वालों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया.
आग लगने से 25 घर चपेट में बताए जा रहे हैं उनके मालिकों के नाम हैं- महेश राम, दिनेश राम, सुरेश राम, बच्चा राम, शंकर बैठा, बिरन पासवान, उपेन्द्र पासवान, दिनेश राम , सुजित राम, शारदा राम, भुआली राम, मंटू राम, बाढ़ू राम, रोहीत राम, सहदेव राम, राजेन्द्र राम, मुसमात रूकमीना देवी, राजकुमार राम, मदन राम, अनिल राम, विमल राम, नाहु राम, चन्द्रिका राम, संतोष राम, मुसमात और धनमतिया का घर जलकर खाक हो गए हैं.
वहीं इस संबंध में मौके पर जांच कर रहे अंचल निरीक्षक रामेश्वर सिंह ने बताया कि लगभग 15 से अधिक घर जले हैं. सर्वे किया जा रहा है जांच के बाद ही पता चलेगा. वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार ने बताया कि इस अग्निकांड में 27 घर जले हैं, जिसका सर्वे अंचल प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP