ETV Bharat / state

बेतिया: दहेज में कार नहीं देने पर ससुराल वालों ने विवाहित शिक्षिका को घर से निकाला - दहेज में कार की मांग

बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहित शिक्षिका से दहेज में कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है.

Dowry system in Bettiah
Dowry system in Bettiah
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 4:33 PM IST

बेतिया: जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहित शिक्षिका से दहेज में कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. दहेज के कारण शिक्षिका को घर से निकाल दिया गया. मामले में जिले के पुरानी बाजार निवासी शिक्षिका श्वेता कुमारी ने शिकारपुर थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

पीड़िता ने आवेदन में बताया है कि इंद्रा चौक निवासी पति राजकुमार गुप्ता, ससुर मनोज गुप्ता, सास रेणु देवी, देवर विवेक और मंटू गुप्ता पर दहेज के कारण प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. आवेदन में पीड़िता ने बताया कि उनकी शादी वर्ष 2016 में हुई थी. शादी के बाद उसने एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची के जन्म के बाद उसके ससुराल वाले दहेज में दस लाख रुपए की कार की मांग को लेकर उसपर दबाव बनाने लगे. विरोध करने पर उसके साथ मार-पीट कर लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा. कई कई दिनों तक उसे भूखा रखा जाता था.

ये भी पढ़ें:- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से बिगड़ रहा लोगों का बजट, सता रही घर चलाने की चिंता

मारपीट कर घर से निकाला
मामले में पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि 15 फरवरी को दहेज में दस लाख रुपए लाने का दबाव बनाया जाने लगा. मना करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया गया. पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने कहा कि जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

बेतिया: जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहित शिक्षिका से दहेज में कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. दहेज के कारण शिक्षिका को घर से निकाल दिया गया. मामले में जिले के पुरानी बाजार निवासी शिक्षिका श्वेता कुमारी ने शिकारपुर थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

पीड़िता ने आवेदन में बताया है कि इंद्रा चौक निवासी पति राजकुमार गुप्ता, ससुर मनोज गुप्ता, सास रेणु देवी, देवर विवेक और मंटू गुप्ता पर दहेज के कारण प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. आवेदन में पीड़िता ने बताया कि उनकी शादी वर्ष 2016 में हुई थी. शादी के बाद उसने एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची के जन्म के बाद उसके ससुराल वाले दहेज में दस लाख रुपए की कार की मांग को लेकर उसपर दबाव बनाने लगे. विरोध करने पर उसके साथ मार-पीट कर लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा. कई कई दिनों तक उसे भूखा रखा जाता था.

ये भी पढ़ें:- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से बिगड़ रहा लोगों का बजट, सता रही घर चलाने की चिंता

मारपीट कर घर से निकाला
मामले में पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि 15 फरवरी को दहेज में दस लाख रुपए लाने का दबाव बनाया जाने लगा. मना करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया गया. पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने कहा कि जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.