बेतियाः बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले की नौतन पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान (Liquor Smuggling In West Champaran) चलाया. अभियान के दौरान पुलिस ने 64 लीटर विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार (Many Peole Arrested For Liquor Smuggling) किया. वहीं 3 लोग मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये हैं. मौके से शराब तस्करी में उपयोग की जा रही 3 बाइक को भी जब्त किया गया है. नौतन पुलिस की ओर से यह कार्रवाई विशम्भरपुर छरकी गांव में की गई.
ये भी पढ़ें-शराबबंदी पर विपक्ष के बाद कांग्रेस ने भी सरकार को घेरा, कहा- 'कानून में संशोधन की जरूरत'
"शराब कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश पर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा हैं. इसी कड़ी में विशेष अभियान चलाया गया. 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं 3 फरार हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है."-खालिद अख्तर, नौतन थानाध्यक्ष
छापेमारी से तस्करों में हड़कंपः नौतन थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी अभियान में शिवराजपुर निवासी नंदलाल यादव और झखरा के मुन्ना कुमार को 64 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शराब कारोबारी से पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई मे जुट गई है. बता दें कि पुलिस के अभियान से शराब कारोबारियों मे हड़कंप मच गया हैं. छापेमारी दल मे पीएसआई बबलू यादव, अमरजीत भारद्वाज, एएसआई विरेन्द्र पासवान, डीएन ठाकुर सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान और स्थानीय चौकीदार शामिल थे.
ये भी पढ़ें-पियक्कड़ों के खिलाफ अभियान: बेगूसराय में पुलिस के हत्थे चढ़े 102 शराबी