बेतिया: जिले के साठी थाना के बहुअरवा पंचायत के इंदु टोला में आग लगने की घटना में करीब आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए. आग इतनी भयानक लगी थी कि पूरे गांव में कुछ क्षण के लिए दहशत जैसा माहौल उतपन्न हो गया. आग लगने से आधा दर्जन घर के साथ सभी सामान जलकर खाक हो गया, कई मवेशी भी झुलस गए. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ें- बाढ़: खलिहान में रखे पुंज में लगी आग, अनाज जलकर राख
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से की मुआवजे की मांग
हालांकि इस अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नही है. ग्रामीणों और अगिनश्मन अधिकारियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. तब तक घर में रखा आभूषण, नगदी, कपड़ा और खाद्य सामग्री जलकर खाक हो गया. इस घटना में सुखी साह, नागेंद्र साह, मनेजर साह समेत अन्य के झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से लाखों रुपए की क्षति हो गई है. पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- बेतिया: दीया से दो घरों में लगी आग, शादी के लिए रखे लाखों का सामान राख
आग लगने की वजहों का नहीं चल पाया पता
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने की स्प्ष्ट जानकारी नहीं है. इस अगलगी में आधा दर्जन लोगों के आशियाने आग की चपेट में आ गए. जिसमें लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.