बेतिया: बिहार के बेतिया में ट्रक की चपेट में आने से शख्स की मौत हो गई. घटना जिले के योगापट्टी प्रखंड के शनिचरी से बासोपट्टी जाने वाले मुख्य मार्ग की है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान शनीचरी थाना क्षेत्र के नया बश्ती शनिचरी गांव निवासी 72 वर्षीय प्रयाग चौधरी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: Bihar News : बिहार के बेतिया में बोलेरो ने स्कूली बच्चों को रौंदा.. तीन की मौत, कई घायल
तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला: घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 72 वर्षीय प्रयाग चौधरी किसी काम से मच्छरगांव बाजार से अपने घर साइकिल से लौट रहा था. इसी बीच गोराकुटी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल में ठोकर मार दी. जिससे प्रयाग चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक का सिर बुरी तरह कुचल गया है. वहीं उसकी साइकिल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को पीछा कर पकड़ लिया लेकिन ट्रक चालक भागने में सफल रहा.
"फोन पर मुझे जानकारी मिली कि कोई ट्रक चालक मेरे दादाजी को टक्कर मारकर भाग गया है. इस हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई"- मृतक प्रयाग चौधरी का पोता
ट्रक चालक की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: वहीं ग्रामीणों की सूचना पर शनिचरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शनिचरी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है. घटना स्थल से ट्रक को जब्त कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.