ETV Bharat / state

बगहा में दो जगहों पर फाइनेंस कर्मियों से लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने छीने लाखों रुपये - ईटीवी बगहा न्यूज

बगहा पुलिस जिला अंतर्गत दो अलग-अलग जगहों से फाइनेंस कर्मियों से लूट की घटना घटी है. लौकरिया थाना और रामनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से हथियार का भय पर 71 हजार और 40 हजार की लूट हुई है. पुलिस मामले के जांच में जुटी है.

looted by finance worker in bagaha
looted by finance worker in bagaha
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 2:59 PM IST

पूर्वी चंपारण (बगहा): बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के बगहा पुलिस जिला में लगातार फाइनेंस कंपनी के कर्मियों के साथ लूट की घटनाएं हो रही हैं. बगहा के अलग-अलग जगहों से दो फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से लूट (Robbery From Two Finance Workers) का मामला प्रकाश में आया है. रामनगर थाना और लौकरिया थाना क्षेत्र से लूट हुई है. दोनों लूट की घटना भारत फाइनेंस के कर्मियों से हुई है.

यह भी पढ़ें - बगहा में फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े 1.25 लाख की लूट, हथियार दिखा अपराधियों ने डिक्की से उड़ाए पैसे

घटना गुरुवार की देर शाम की है. लौकरिया थाना क्षेत्र के बगहा हरनाटाड़ मुख्य मार्ग पर सिधांव के करीब कुछ अपराधियों ने भारत फाइनेंस कर्मी सैफुल्लाह आलम से सिधांव के करमाहां में हथियार का भय दिखा कर्मी के मोटरसाइकिल के डिक्की से 71 हजार रुपए लूट लिए. पीड़ित सैफुल्लाह आलम ने बताया कि बलुआ छत्रौल से वसूली का करीब 71 हजार रुपया लेकर आ रहा था. उसी दौरान लूट की घटना हुई.

वहीं, रामनगर थाना के भावल गांव के पास से लुटेरों ने 40 हजार लूट लिए है. भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी सूरज कुमार 40 हजार रुपये सप्ताहिक वसूली कर लौट रहे थे. इसी दरम्यान भवल गांव के समीप घात लगाए लुटेरों ने हथियार के बल पर कर्मी से 40 हजार लूट लिया. इन दो घटना को लेकर भी पुलिस जांच में जुटी है.

रामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम ने बताया कि लूट की घटना की सूचना मिली है. उक्त भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी शफी आलम जब भी वसूली करने जाता तो पुलिस को सूचना देता था. लेकिन आज उसने पुलिस सूचना नहीं दी और लूट की घटना घटित हो गई. उसके जेब से 23 हजार मिला है. उसके बाइक के डिक्की में कितना रुपया लूटा गया था. अनुमान से 70 हजार का कलेक्शन करना बताया है. सही कलेक्शन का पता उसको भी नहीं है. इससे मामला संदिग्ध लग रहा हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वही एसडीपीओ रामनगर, इंस्पेक्टर रामनगर और सेमरा थानाध्यक्ष देर शाम को लौकरिया थाना में पहुंचे और लूट के शिकार हुए फाइनेंस कर्मी से मामले से संबंधित पूछताछ किया. फिलहाल मामले में बिंदुवार जांच किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - Video:पिस्तौल के बल पर ज्वेलर्स शॉप में लूट करने आए अपराधी को दुकानदार ने खदेड़ा, चप्पल छोड़कर फरार हुआ बदमाश

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पूर्वी चंपारण (बगहा): बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के बगहा पुलिस जिला में लगातार फाइनेंस कंपनी के कर्मियों के साथ लूट की घटनाएं हो रही हैं. बगहा के अलग-अलग जगहों से दो फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से लूट (Robbery From Two Finance Workers) का मामला प्रकाश में आया है. रामनगर थाना और लौकरिया थाना क्षेत्र से लूट हुई है. दोनों लूट की घटना भारत फाइनेंस के कर्मियों से हुई है.

यह भी पढ़ें - बगहा में फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े 1.25 लाख की लूट, हथियार दिखा अपराधियों ने डिक्की से उड़ाए पैसे

घटना गुरुवार की देर शाम की है. लौकरिया थाना क्षेत्र के बगहा हरनाटाड़ मुख्य मार्ग पर सिधांव के करीब कुछ अपराधियों ने भारत फाइनेंस कर्मी सैफुल्लाह आलम से सिधांव के करमाहां में हथियार का भय दिखा कर्मी के मोटरसाइकिल के डिक्की से 71 हजार रुपए लूट लिए. पीड़ित सैफुल्लाह आलम ने बताया कि बलुआ छत्रौल से वसूली का करीब 71 हजार रुपया लेकर आ रहा था. उसी दौरान लूट की घटना हुई.

वहीं, रामनगर थाना के भावल गांव के पास से लुटेरों ने 40 हजार लूट लिए है. भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी सूरज कुमार 40 हजार रुपये सप्ताहिक वसूली कर लौट रहे थे. इसी दरम्यान भवल गांव के समीप घात लगाए लुटेरों ने हथियार के बल पर कर्मी से 40 हजार लूट लिया. इन दो घटना को लेकर भी पुलिस जांच में जुटी है.

रामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम ने बताया कि लूट की घटना की सूचना मिली है. उक्त भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी शफी आलम जब भी वसूली करने जाता तो पुलिस को सूचना देता था. लेकिन आज उसने पुलिस सूचना नहीं दी और लूट की घटना घटित हो गई. उसके जेब से 23 हजार मिला है. उसके बाइक के डिक्की में कितना रुपया लूटा गया था. अनुमान से 70 हजार का कलेक्शन करना बताया है. सही कलेक्शन का पता उसको भी नहीं है. इससे मामला संदिग्ध लग रहा हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वही एसडीपीओ रामनगर, इंस्पेक्टर रामनगर और सेमरा थानाध्यक्ष देर शाम को लौकरिया थाना में पहुंचे और लूट के शिकार हुए फाइनेंस कर्मी से मामले से संबंधित पूछताछ किया. फिलहाल मामले में बिंदुवार जांच किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - Video:पिस्तौल के बल पर ज्वेलर्स शॉप में लूट करने आए अपराधी को दुकानदार ने खदेड़ा, चप्पल छोड़कर फरार हुआ बदमाश

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.