बेतिया: बिहार के बेतिया में अपराध (Bettiah Crime News) के मामले बढ़ गए हैं. आए दिए हत्या और लूट के जैसे मामले बदमाश अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला योगापट्टी थाना क्षेत्र के अमैठिया चोरही मुख्यमार्ग का है. जहां हथियार से लैस बदमाशों ने बाइक से जा रहे सीएसपी संचालक से लूट (Loot From CSP Operator In Bettiah) की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने 2.50 लाख कैश और एक मोबाइल की लूट की है. घटना की शिकायत थाने में की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर लूट.. ज्वेलर्स से 10 लाख के जेवरात लेकर फरार हुए बदमाश
दिनदहाड़े दो बदमाशों ने लूटा: पीड़ित सीएसपी संचालक अभय पांडे के अनुसार वह सुबह अपने गुलाबपट्टी स्थित सीएसपी केन्द्र से कैश लेकर जा रहा था. योगापट्टी थाना क्षेत्र के अमैठिया चोरही मुख्यमार्ग पर बाइक सवार दो हथियारबंद बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया. इसके बाद पिस्टल दिखाकर मोबाइल और 2.5 लाख रुपये कैश लूटकर फरार हो गए. उसने बताया कि वह सेंट्रल बैंक का सीएसपी संचालक है. वारदात के बाद उसने घटना की शिकायत थाने में की. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
"गुलाबपट्टी के चौराही चौक में हम सीएसपी चलाते है. जब हम गुलाबपट्टी से कैश लेकर जा रहे थे, तभी कुछ बदमाशों ने आकर मेरा मोबाईल छीन लिया और पिस्टल दिखाकर 2.50 लाख रुपये भी छीन लिए. मैंने योगापट्टी थाने में मामला दर्ज कराया है" -अभय पांडे, पीड़ित CSP संचालक
यह भी पढ़ें: वैशाली : ज्वेलरी शॉप-बंधन बैंक लूटकांड का खुलासा, 2 कुख्यात हथियार और कैश के साथ गिरफ्तार
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया: पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घटनास्थल की मुआयना की. साथ ही पीड़िता का भी बयान दर्ज कराया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. इधर, लूट की घटना से इलाके में भय का मौहाल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार लूट के मामले सामने आ रहे हैं.
"लूट का घटना हुई है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा" -अमित कुमार, योगापट्टी थानाध्यक्ष