ETV Bharat / state

लाॅकडाउन का सख्ती से कराया जा रहा पालन, तीन दुकानों को किया गया सील - लाॅकडाउन का सख्ती से कराया जा रहा पालन

बेतिया में लॉकडाउन का पालन अब सख्ती से कराया जा रहा है. इसी कड़ी में तीन दुकानों को अनावश्यक खोलने पर सील कर दिया गया. साथ ही बिना कारण सड़क पर घूम रहे वाहन चालकों से 3-3 सौ रूपयें जुर्माना वसूला गया.

etv bharat
लाॅकडाउन का सख्ती से कराया जा रहा पालन.
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 7:25 PM IST

बेतिया: लॉकडाउन-2 के तीसरे दिन गौनाहा प्रखंड में बिना कारण बाहर निकल कर घुम रहें लोगों पर प्रशासन सख्ती से पेश आ रही है. इसी क्रम में तीन दुकानों को सील भी कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रखंड प्रशासन के द्वारा लॉकडॉउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है.

तीन दुकानों को किया गया सील
लाॅकडाउन के तीसरें दिन सीओ राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में तीन दुकानों को अनावश्यक खोलने पर सील कर दिया गया. सील किए गए दुकानों में माधोपुर में छड़ सीमेंट की दुकान, पिंटू ट्रेडर्स और जय माता दी ट्रेडर्स, मंझरिया चौक के लालबाबू प्रसाद का किराना दुकान शामिल है.

बिना कारण घुम रहे वाहन चालकों से वसूला गया जुर्माना
गौनाहा, परसा, पिपरिया, पिपरा, जमुनिया, आदि जगहों पर सघन जांच अभियान चलाया गया. बिना कारण सड़क पर घूम रहे वाहन चालकों से 3-3 सौ रूपयें जुर्माना वसूला गया. वहीं बिना जरूरी काम से घर से बाहर नही निकलने की हिदायत दी गई. महुईं पंचायत के मस्जिदवा गांव में शनिवार को लगने वाले बाजार में लॉकडाउन की धज्जियां खुलेयाम उड़ती देखी गई. एक तरफ जहां दुकानदार बिना मास्क लगाए, समान बेचते हुए नजर आए. वहीं ग्राहक भी समान लेने के होड़ में भूल गए कि लॉकडाउन लगा हुआ है.

बेतिया: लॉकडाउन-2 के तीसरे दिन गौनाहा प्रखंड में बिना कारण बाहर निकल कर घुम रहें लोगों पर प्रशासन सख्ती से पेश आ रही है. इसी क्रम में तीन दुकानों को सील भी कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रखंड प्रशासन के द्वारा लॉकडॉउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है.

तीन दुकानों को किया गया सील
लाॅकडाउन के तीसरें दिन सीओ राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में तीन दुकानों को अनावश्यक खोलने पर सील कर दिया गया. सील किए गए दुकानों में माधोपुर में छड़ सीमेंट की दुकान, पिंटू ट्रेडर्स और जय माता दी ट्रेडर्स, मंझरिया चौक के लालबाबू प्रसाद का किराना दुकान शामिल है.

बिना कारण घुम रहे वाहन चालकों से वसूला गया जुर्माना
गौनाहा, परसा, पिपरिया, पिपरा, जमुनिया, आदि जगहों पर सघन जांच अभियान चलाया गया. बिना कारण सड़क पर घूम रहे वाहन चालकों से 3-3 सौ रूपयें जुर्माना वसूला गया. वहीं बिना जरूरी काम से घर से बाहर नही निकलने की हिदायत दी गई. महुईं पंचायत के मस्जिदवा गांव में शनिवार को लगने वाले बाजार में लॉकडाउन की धज्जियां खुलेयाम उड़ती देखी गई. एक तरफ जहां दुकानदार बिना मास्क लगाए, समान बेचते हुए नजर आए. वहीं ग्राहक भी समान लेने के होड़ में भूल गए कि लॉकडाउन लगा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.