पश्चिमी चंपारण (बेतिया): बिहार चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. इस कड़ी में नरकटियागंज में लोजपा प्रत्याशी नौशाद आलम के पक्ष में चिराग पासवान ने चुनावी सभा की. उन्होंन नल-जल और शराब बंदी कानून को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर साधा निशाना.
पहले फेज का मतदान हो चुका है. वहीं, दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव को लेकर कुछ दिन बाकी है. इस सिलसले में बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां लगातार चुनावी सभा कर रहे हैं. नरकटियागंज में लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने चुनावी रैली की. साथ ही मंच से जनता को संबोधित किया.
'नलजल और शराब बंदी कानून की जांच होगी, एलजेपी की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री जाएंगे जेल': चिराग पासवान , राष्ट्रीय प्रमुख, लोजपा
नरकटियागंज में चिराग पासवान की जनसभा
नरकटियागंज विधानसभा के बगही देवराज के विद्यालय परिसर में चिराग पासवान पहुंचे. लोजपा प्रत्याशी नौशाद को विजयी माला पहनाकर लोगों से वोट देने का अपील किया. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि 'बिहार में भ्रष्टाचार की बहार है'.
'बिहार में पूर्ण शराबबंदी की लेकिन नीतीश कुमार शराब की तस्करी करवाकर सारा पैसा हजम कर लेते हैं': चिराग पासवान
नीतीश कुमार पर सियासी हमला
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने हिंदू को मुस्लिम से लड़वाने का काम किया. भाई को भाई से लड़वाने का काम किया है. चिराग पासवान ने संबोधन से पहले रामविलास पासवान के तस्वीर पर माल्यार्पण कर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोलते हुए लोजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगकर जिताने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान लोग नाचते- झूमते देखे गए.कार्यक्रम के दौड़ना लोग नाचते झूमते देखे गए.