बेतिया: जिले में पिपरा पकड़ी के पास स्कॉर्पियो और कार में जोरदार टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए. जिनमें 3 की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया लाया गया है.
बताया जा रहा है कि बैरिया प्रमुख की गाड़ी स्कॉर्पियो, मोतिहारी से बेतिया की तरफ आ रही थी. तभी विपरीत दिशा से एक कार मोतिहारी की तरफ जा रही थी. इसी दौरान कार का टायर फट गया और तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी.
ये रहा वीडियो
पटना रेफर
इस घटना में कार चलाक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, लोगों की मदद से किसी तरह गाड़ी में सवार घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं, गंभीर हालत में तीनों को पटना रेफर कर दिया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में लग गई. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को साइड करवा कर यातायात बहाल करवाया गया. मृतक की पहचान डॉ. तबरेज आलम के रूप में हुई है जो कि पश्चिमी चंपारण के जमुनिया सहोदरा गांव के रहने वाले हैं.