बगहा: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के बावजूद आये दिन लगातार शराब की बरामदगी हो रही है. इंडो-नेपाल सीमा पर अवस्थित शिवनाहा गांव के एक खेत से शराब बरामद (liquor recovered from Shivnaha Village Farm) किया गया है. वाल्मीकिनगर पुलिस ने तकरीबन 600 लीटर अर्धनिर्मित शराब जब्त कर विनष्ट किया. साथ ही एक शराब तस्कर भी गिरफ्तार हुआ है. उसे जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें- 'एंटी लिकर टास्क फोर्स' से शराब माफियाओं पर कसेगा शिकंजा, इंटरनल सर्विलांस से पुलिसकर्मियों पर भी पैनी नजर
बता दें कि शराब के कारोबार पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है. अब शराब कारोबारी द्वारा खेतों में शराब बनाया जा रहा है. साथ ही बेचा भी जा रहा है. वाल्मीकिनगर थानांतर्गत शिवनाहा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने सैकड़ों लीटर शराब बरामद कर नष्ट कर दिया. वहीं सैंपल के तौर पर पांच लीटर शराब जब्त कर लिया गया.
'शिवनाहां गांव में शराब के विरुद्ध जागरुकता रथ निकली थी. प्रचार प्रसार के वक्त गुप्त सूचना मिली कि इसी गांव में राजू उरांव के झोपड़ी में देसी चुलाई शराब बनाने के लिए कच्चा मैटेरियल तैयार किया जा रहा है. जिसके बाद चिह्नित किये गए स्थान को चारों तरफ से घेर कर छुपाकर रखे गए प्लास्टिक के गैलन में लगभग 250 लीटर देसी अर्धनिर्मित शराब बरामद किया गया. फिर उसको नष्ट कर दिया गया.' -अर्जुन प्रसाद, थानाप्रभारी
उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक और सूचना मिली कि इसी गांव में पुआल और खेत में 350 लीटर अर्धनिर्मित शराब छुपाकर रखा गया है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने वहां छापेमारी की और प्लास्टिक के गैलनों में रखे गए सैकड़ों लीटर अर्धनिर्मित चुलाई शराब को बरामद कर वहीं पर नष्ट कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें- बिहार के सभी जिलों में होगा एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन, ऐसे लगेगी शराब पर लगाम
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP