पं.चंपारण(वाल्मीकिनगर): वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन से सटे रिहायशी क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है. बीती रात एसबीआई बैंक शाखा के गेट के सामने दो बछड़े पर तेंदुए ने हमला बोल दिया. इसमें एक बछड़ा भागने में सफल रहा. जबकि दूसरा बछड़ा तेंदुए का शिकार बन गया. इस घटना को देखकर ग्रामीणों में भय का माहौल है.
बैंक गेट के सामने किया शिकार
इस घटना की जानकारी बैंक की सुरक्षा में तैनात बिहार पुलिस के हवलदार मदन मिस्त्री और सिपाही संजीत पासवान दी. उन्होंने कहा कि बीती रात के समय वे सुरक्षा में तैनात थें. तभी बैंक के गेट के सामने बैठे दो बछड़ों पर तेंदुए ने हमला बोल कर एक बछड़े को मार डाला. जबकि, दूसरा भागने में सफल रहा. यह बछड़ा जटाशंकर मंदिर ट्रस्ट का था.
लोगों से सचेत रहने की अपील
वाल्मीकिनगर रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि ऐसी घटना की सूचना प्राप्त हुई है. मामले की जांच की जा रही है. बैंक वन क्षेत्र से सटा हुआ है कभी कभार वन्य जीव रास्ता भटक कर रिहायशी क्षेत्र में पहुंच जाते हैं. ग्रामीणों से अपील है कि वे सतर्क और सजग रहें.