ETV Bharat / state

Watch Video : VTR के बाघ और तेंदुए की सड़क पर चहलकदमी से रिहायशी इलाकों में दहशत - वीटीआर में बाघ

बिहार के बगहा स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के रॉयल बंगाल टाइगर और तेंदुए की पास के रिहायशी इलाके में चहलकदमी से लोगों में खौफ का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ ने एक बकरी और दो कुत्तों को अपना शिकार (Leopard hunted goat in Bagaha) बनाया है. वहीं वन विभाग को भी तेंदुए के पदचिह्न मिले हैं और कुछ ग्रामीण बाघ देखे जाने की बात भी बता रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

बगहा में बाघ की चहलकदमी से ग्रामीणों में खौफ
बगहा में बाघ की चहलकदमी से ग्रामीणों में खौफ
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 12, 2023, 6:09 PM IST

बगहा में दिखा बाघ

बगहा : बगहा के वीटीआर से सटे मधुबनी प्रखंड में तेंदुआ ने एक बकरी और दो कुत्तों को अपना शिकार बनाया है. वहीं मदनपुर वन क्षेत्र अंतर्गत बगहा वाल्मीकीनगर मुख्य मार्ग पर रिहायशी इलाके के पास रॉयल बंगाल टाइगर देखे जाने का भी ग्रामीणों ने दावा किया है. इन कारणों से आसपास के लोगों में दहशत कायम है. डरे सहमे लोग खेतों में जाने से बच रहे हैं. वहीं वन विभाग की टीम कैंप कर तेंदुए की निगरानी में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें : VTR के तराई इलाकों में दिखे बाघ के पंजों के निशान, ग्रामीणों ने वन विभाग का दफ्तर घेरा

तेंदुए ने बकरी को बनाया शिकार : बताया जाता है कि वाल्मीकि टाईगर रिजर्व से भटककर तेंदुआ दियारावर्ती इलाके में पहुंच गया है और आसपास के गांवों से बकरी व दो कुत्तों को अपना शिकार बनाया है. ग्रामीणों ने बताया की धनहा थाना क्षेत्र के मधुआ पंचायत अंतर्गत छितौना टोला गांव निवासी मैनेजर बिंद की बकरी को तेंदुआ ने अपना शिकार बनाया. इसके अलावा उसने दो कुत्तों को भी अपना निवाला बना लिया है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दे दी है. इसके बाद वन विभाग की टीम रेस्क्यू के लिए वहां पहुंच कर वापस लौट गई.

"ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम वहां पहुंची और पदचिह्नों से तेंदुए की चहलकदमी की पहचान की. खेतों व सरेह में काफी गन्ना होने के कारण तेंदुआ अभी पकड़ से बाहर है. आशंका जताई जा रही है की भीड़ व वन विभाग की टीम को देखकर तेंदुआ किसी गन्ने की खेत में छिप गया है."- सर्वेंद्र यादव, टाइगर ट्रैकर

बाघ और तेंदुए की चहलकदमी से दहशत में ग्रामीण : इधर तेंदुए की चहलकदमी की वजह से किसान खेतों में जाने से कतरा रहे हैं. वहीं बच्चों को स्कूल भेजने से भी लोग डर रहे हैं. मैनेजर बिंद ने बताया कि तेंदुआ और बाघ देखे जाने से हमलोगों को काफी परेशानी हो रही है. हमलोग घर से निकलते हैं तो लाठी डंडा लेकर निकलना पड़ता है. इसके लिए प्रशासन कोई काम करे.

"मैं बकरी चराने गई थी. तभी तेंदुआ निकला और मेरे एक बकरी को मार दिया. तेंदुआ के साथ में उसके तीन बच्चे भी थे. इस घटना के बाद मैं चिल्लाते हुए गांव भा गई." - शोभा देवी, ग्रामीण

पर्यटकों ने रिहायशी इलाके में देखा बाघ : वहीं दूसरी तरफ बुधवार की शाम मदनपुर और सिरिसिया गांव के बीच बगहा वाल्मीकीनगर मुख्य मार्ग पर पर्यटकों ने रॉयल बंगाल टाइगर को मटरगस्ती करते देखा. पर्यटक वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का भ्रमण करने जा रहे थे. इसी दौरान बाघ रिहायशी इलाके के पास सड़क पार करते दिखा. हालांकि बाघ को देख पर्यटक रोमांच से भर गए, लेकिन उस इलाके के ग्रामीण बाघ की चहलकदमी की बात सुन भयभीत हैं.

बगहा में दिखा बाघ

बगहा : बगहा के वीटीआर से सटे मधुबनी प्रखंड में तेंदुआ ने एक बकरी और दो कुत्तों को अपना शिकार बनाया है. वहीं मदनपुर वन क्षेत्र अंतर्गत बगहा वाल्मीकीनगर मुख्य मार्ग पर रिहायशी इलाके के पास रॉयल बंगाल टाइगर देखे जाने का भी ग्रामीणों ने दावा किया है. इन कारणों से आसपास के लोगों में दहशत कायम है. डरे सहमे लोग खेतों में जाने से बच रहे हैं. वहीं वन विभाग की टीम कैंप कर तेंदुए की निगरानी में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें : VTR के तराई इलाकों में दिखे बाघ के पंजों के निशान, ग्रामीणों ने वन विभाग का दफ्तर घेरा

तेंदुए ने बकरी को बनाया शिकार : बताया जाता है कि वाल्मीकि टाईगर रिजर्व से भटककर तेंदुआ दियारावर्ती इलाके में पहुंच गया है और आसपास के गांवों से बकरी व दो कुत्तों को अपना शिकार बनाया है. ग्रामीणों ने बताया की धनहा थाना क्षेत्र के मधुआ पंचायत अंतर्गत छितौना टोला गांव निवासी मैनेजर बिंद की बकरी को तेंदुआ ने अपना शिकार बनाया. इसके अलावा उसने दो कुत्तों को भी अपना निवाला बना लिया है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दे दी है. इसके बाद वन विभाग की टीम रेस्क्यू के लिए वहां पहुंच कर वापस लौट गई.

"ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम वहां पहुंची और पदचिह्नों से तेंदुए की चहलकदमी की पहचान की. खेतों व सरेह में काफी गन्ना होने के कारण तेंदुआ अभी पकड़ से बाहर है. आशंका जताई जा रही है की भीड़ व वन विभाग की टीम को देखकर तेंदुआ किसी गन्ने की खेत में छिप गया है."- सर्वेंद्र यादव, टाइगर ट्रैकर

बाघ और तेंदुए की चहलकदमी से दहशत में ग्रामीण : इधर तेंदुए की चहलकदमी की वजह से किसान खेतों में जाने से कतरा रहे हैं. वहीं बच्चों को स्कूल भेजने से भी लोग डर रहे हैं. मैनेजर बिंद ने बताया कि तेंदुआ और बाघ देखे जाने से हमलोगों को काफी परेशानी हो रही है. हमलोग घर से निकलते हैं तो लाठी डंडा लेकर निकलना पड़ता है. इसके लिए प्रशासन कोई काम करे.

"मैं बकरी चराने गई थी. तभी तेंदुआ निकला और मेरे एक बकरी को मार दिया. तेंदुआ के साथ में उसके तीन बच्चे भी थे. इस घटना के बाद मैं चिल्लाते हुए गांव भा गई." - शोभा देवी, ग्रामीण

पर्यटकों ने रिहायशी इलाके में देखा बाघ : वहीं दूसरी तरफ बुधवार की शाम मदनपुर और सिरिसिया गांव के बीच बगहा वाल्मीकीनगर मुख्य मार्ग पर पर्यटकों ने रॉयल बंगाल टाइगर को मटरगस्ती करते देखा. पर्यटक वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का भ्रमण करने जा रहे थे. इसी दौरान बाघ रिहायशी इलाके के पास सड़क पार करते दिखा. हालांकि बाघ को देख पर्यटक रोमांच से भर गए, लेकिन उस इलाके के ग्रामीण बाघ की चहलकदमी की बात सुन भयभीत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.