बेतिया: पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज से बड़ी खबर सामने आई है. बताया जाता है कि दहेज लोभियों ने विवाहिता के साथ दो मासूमों की गला काट कर हत्या कर दी है. वहीं, हत्या के बाद शव को जलाने की भी कोशिश की. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में ले लिया है.
घटना नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के कौलाची गांव की है. जहां दहेज के लोभियों ने एक महिला और उसके दो बच्चों की गला काट हत्या कर दी है. मृत महिला की शिनाख्त कौलाची गांव निवासी धनलाल यादव की पत्नी लालती देवी के रूप में हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सूर्यकांत चौबे, शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता दल बल के साथ कौलाची गांव पहुचे. उन्होंने यहां गांव के पास जलाए जा रहे अधजले शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया भेज दिया. डीएसपी सूर्यकांत चौबे ने बताया कि पहली नजर में मामला हत्या का लग रहा है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. डीएसपी ने कहा कि मामले में दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.