ETV Bharat / state

बेतिया: ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे, घंटो जाम में फंसे रहते हैं लोग - west champaran news

छठ पूजा की खरीददारी के लिए बाजारों में लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है. मीना बजार, शहीद पार्क चौक, तीन लालटेन, लाल बजार, सुप्रीया सिनेंमा रोड प्रमुख बाजारों में शामिल हैं. यहां छोटे-बड़े वाहन घंटो जाम में फंसे रहते हैं.

ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 10:26 AM IST

पश्चिम चंपारण: जिले की ट्रैफिक भगवान भरोसे चल रही है. महापर्व छठ को लेकर बेतिया शहर में चहल पहल बढ़ गई है. लेकिन पूरा शहर जाम से घंटों जूझ रहा है. यहां यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त दिख रही है. कई चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद नहीं है.

जाम की स्थिति भयावह
छठ पूजा की खरीददारी के लिए बाजारों में लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है. मीना बजार, शहीद पार्क चौक, तीन लालटेन, लाल बजार, सुप्रीया सिनेंमा रोड प्रमुख बाजारों में शामिल हैं. यहां छोटे-बड़े वाहन घंटो जाम में फंसे रहते हैं. ऑटो जहां-तहां खड़े कर देने की वजह से भी जाम की स्थिति भयावह बनती जा रही है.

ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे

शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा खामियाजा
दरअसल, मुख्य बाजार में स्थायी ऑटो स्टैण्ड नहीं होने की वजह से जाम का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है. कई मुख्य पथों पर दुकानदार भी अपने समानों को सामने सड़क तक फैला देते हैं. इन सब से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.

bettiah
खरीददारी करते लोग

पश्चिम चंपारण: जिले की ट्रैफिक भगवान भरोसे चल रही है. महापर्व छठ को लेकर बेतिया शहर में चहल पहल बढ़ गई है. लेकिन पूरा शहर जाम से घंटों जूझ रहा है. यहां यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त दिख रही है. कई चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद नहीं है.

जाम की स्थिति भयावह
छठ पूजा की खरीददारी के लिए बाजारों में लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है. मीना बजार, शहीद पार्क चौक, तीन लालटेन, लाल बजार, सुप्रीया सिनेंमा रोड प्रमुख बाजारों में शामिल हैं. यहां छोटे-बड़े वाहन घंटो जाम में फंसे रहते हैं. ऑटो जहां-तहां खड़े कर देने की वजह से भी जाम की स्थिति भयावह बनती जा रही है.

ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे

शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा खामियाजा
दरअसल, मुख्य बाजार में स्थायी ऑटो स्टैण्ड नहीं होने की वजह से जाम का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है. कई मुख्य पथों पर दुकानदार भी अपने समानों को सामने सड़क तक फैला देते हैं. इन सब से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.

bettiah
खरीददारी करते लोग
Intro:
बेतिया: ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे।घंटो जाम में फंसते लोग।







Body:बेतिया: बेतिया की ट्रैफिक भगवान भरोसे चल रही है। महापर्व छठ को लेकर शहर में न केवल चहल पहल बढ़ गयी है। बल्कि पूरा शहर जाम से घंटो जूझता रहा है। श्रद्धालुओं की आवाजाही और छठ पूजा की सामग्री की खरीददारी को लेकर शहर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। जिसकी वजह से शहर में घंटो लोग जाम में फंसे हुए है। खासकर मीना बजार, शहीद पार्क चौक, तीन लालटेन, लाल बजार, सुप्रीया सिनेंमा रोड समेत कई प्रमुख पथ व चौक चौराहा जाम से जूझता रहा है।  छोटे-बड़े वाहन घंटो जाम में फंसे रह रहे है। जाम की वजह से यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह ध्वस्त देखी दे रही है। कई चौक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद नही है।  और जहां पुलिस की मौजूदगी है वहां भी जाम से शहर जूझता रहा है। मानों भगवान भरोसे बेतिया का ट्रैफिक व्यवस्था चल रहा है। जाम की स्थिति से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी।Conclusion:वहीं,ऑटो के जहां तहां खड़े कर देने की वजह से भी जाम की स्थिति भयावह बनती जा रही है। दरअसल, मुख्य बाजार में स्थायी ऑटो स्टैण्ड नहीं होने की वजह से जाम का खामियाजा शहर वासियों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं, जाम लगने के और भी कई कारण हैं। खासकर कई मुख्य सड़कों पर मोटरसाईकिल लगा देने की वजह से भी जाम की स्थिति उत्पन्न होती जा रही है। कई मुख्य पथों पर दुकानदार भी अपने समानों को सामने सड़क तक फैला देते हैं। जिसकी वजह से सड़क पर ही लोग अपनी मोटर साईकिल खड़ा कर देते है। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.