ETV Bharat / state

बेतिया के रिहायशी इलाके में मिला किंग कोबरा सांप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

बेतिया के रिहायशी इलाके में किंग कोबरा सांप मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि वन विभाग ने सांप को रेस्क्यू कर जटाशंकर वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया.

bettiah
बेतिया में मिला किंग कोबरा सांप
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 5:12 PM IST

बेतिया (वाल्मीकिनगर): वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है. जिसके बाद पड़ रहे भीषण गर्मी के प्रकोप के कारण वन्यजीवों के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर आम लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.

ग्रामीणों ने दी सूचना
इसी क्रम में रविवार को वाल्मीकि नगर सिंचाई विभाग के ई-टाइप कॉलोनी निवासी सत्यनारायण चौधरी के पशु बथान में वन क्षेत्र से निकलकर 15 फीट लम्बा किंग कोबरा सांप प्रवेश कर गया. जिसे देखते ही घर वालों में दहशत व्याप्त हो गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन क्षेत्र कार्यालय को दी.

bettiah
बेतिया में मिला किंग कोबरा सांप

सुरक्षित रेस्क्यू किया गया सांप
रेंजर अजय कुमार सिन्हा ने तत्काल वन कर्मियों की टीम को वनपाल प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल की तरफ रवाना किया. जहां वन कर्मियों ने वनपाल के नेतृत्व में घंटों की मशक्कत के बाद सांप रेस्क्यु विशेषज्ञ मुनिरका यादव ने विषैले किंग कोबरा को सुरक्षित पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली.

सतर्क रहने की अपील
वन कर्मियों ने किंग कोबरा को जटाशंकर वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया. इस बाबत वाल्मीकि नगर रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र सटे हुए हैं. इस कारण कभी-कभी वन्य जीव रास्ता भटककर रिहायशी क्षेत्र में आ जाते हैं. ग्रामीणों से अपील है कि वे सतर्क और सजग रहें.

बेतिया (वाल्मीकिनगर): वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है. जिसके बाद पड़ रहे भीषण गर्मी के प्रकोप के कारण वन्यजीवों के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर आम लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.

ग्रामीणों ने दी सूचना
इसी क्रम में रविवार को वाल्मीकि नगर सिंचाई विभाग के ई-टाइप कॉलोनी निवासी सत्यनारायण चौधरी के पशु बथान में वन क्षेत्र से निकलकर 15 फीट लम्बा किंग कोबरा सांप प्रवेश कर गया. जिसे देखते ही घर वालों में दहशत व्याप्त हो गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन क्षेत्र कार्यालय को दी.

bettiah
बेतिया में मिला किंग कोबरा सांप

सुरक्षित रेस्क्यू किया गया सांप
रेंजर अजय कुमार सिन्हा ने तत्काल वन कर्मियों की टीम को वनपाल प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल की तरफ रवाना किया. जहां वन कर्मियों ने वनपाल के नेतृत्व में घंटों की मशक्कत के बाद सांप रेस्क्यु विशेषज्ञ मुनिरका यादव ने विषैले किंग कोबरा को सुरक्षित पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली.

सतर्क रहने की अपील
वन कर्मियों ने किंग कोबरा को जटाशंकर वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया. इस बाबत वाल्मीकि नगर रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र सटे हुए हैं. इस कारण कभी-कभी वन्य जीव रास्ता भटककर रिहायशी क्षेत्र में आ जाते हैं. ग्रामीणों से अपील है कि वे सतर्क और सजग रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.