बेतियाः लौरिया विधानसभा सीट पर लोजपा की टिकट से रण कौशल प्रताप सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. कौशल के साथ-साथ उनकी पत्नी सलोनी सिंह भी अपने पति के लिए चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. सलोनी अपने पति के जीत के लिए मतदाताओं के बीच आंचल फैला कर वोट मांग रहीं हैं. इस बार राजद का टिकट नहीं मिलने से रण कौशल बागी होकर बीएसपी के टिकट पर चुनाव मैदान में है.
बीएसपी प्रत्याशी रण कौशल प्रताप सिंह की पत्नी सलोनी सिंह अपने पति के जीत के लिए गांव-गांव जनसंपर्क कर रही हैं. वह महिलाओं से आंचल फैला कर वोट मांग रही है.
हमारे समाज में यह रिवाज है कि बहू-बेटियों के आंचल को खुशियों से भर दिया जाता है. इसलिए मैं अपने पति के लिए खोईंचा के बदले उसमें जनता से वोट मांग रही हूं. मेरे पति ने बाढ़, सुखाड़, कोरोना काल में गरीब जरूरतमंदों की मदद की है. 5 साल लगातार जनता के बीच रहे हैं. मैं उसी काम के एवज में वोट मांग रही हूं. - सलोनी सिंह, रण कौशल प्रताप सिंह की पत्नी
मामला बड़ा दिलचस्प है. रण कौशल प्रताप सिंह को राजद ने टिकट नहीं दिया तो बागी होकर बीएसपी से मैदान में आ गए हैं. राजद से धोखा खाए इस प्रत्याशी को अपनी पत्नी का साथ मिल रहा है. किसी क्षेत्र में पति जनसंपर्क कर रहे हैं. तो किसी क्षेत्र में पत्नी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. अब देखने वाली बात होगी की पत्नी का साथ मिलने से बीएसपी प्रत्याशी को कितना लाभ मिलता है.